view all

PM की तारीफ का देवगौड़ा ने दिया जवाब, कहा-मोदी के कहने पर ही लोकसभा में बने रहे

देवगौड़ा की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा था कि वे सबसे अधिक सम्मानित और कद्दावर नेताओं में से एक हैं जिनके लिए उनके मन में बहुत सम्मान है

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से तारीफ किए जाने के एक दिन बाद जेडीएस प्रमुख एच डी देवगौड़ा ने एक खुलासा करते हुए बताया कि लोकसभा में अगर वे बने रहे तो इसके पीछे नरेंद्र मोदी ही थे.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने देवगौड़ा के हवाले से लिखा, 2014 लोकसभा चुनाव से पहले मैंने कहा था कि अगर बीजेपी बहुमत प्राप्त कर लेगी तो वे लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे. बीजेपी के जीतने के बाद मैंने लोकसभा छोड़ने का फैसला कर लिया लेकिन मोदी ने मुझे ऐसा न करने के लिए मना लिया. तब मोदी ने कहा था कि देश को अनुभवी और वरिष्ठ नेताओं की जरूरत है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया था और कहा था कि जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा को अपमानित करना उनके ‘अहंकार’ को दिखाता है. कर्नाटक में चुनावी रैली में पूर्व प्रधानमंत्री की तारीफ के पुल बांधते हुए मोदी ने कहा था कि देवगौड़ा सबसे अधिक सम्मानित और कद्दावर नेताओं में से एक हैं जिनके लिए उनके मन में बहुत सम्मान है.

मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष ने 15-20 दिन पहले राजनीतिक रैली में जो कहा, वह मैंने सुना...जिस तरह से उन्होंने देवगौड़ा जी के बारे में बात की...क्या यही आपके संस्कार हैं? यह तो अहंकार है.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आपका जीवन (कांग्रेस अध्यक्ष) तो अभी शुरू ही हुआ है. देवगौड़ा देश के कद्दावर नेताओं में से एक हैं. आप उनका अपमान कर रहे हैं.’

पीएम मोदी की तारीफ पर देवगौड़ा ने एक सधा हुआ बयान देते हुए कहा कि 'हो सकता है, वे (पीएम मोदी) इसलिए तारीफ कर रहे हों क्योंकि उन्हें सहानुभूति लेनी हो. इसका अर्थ यह नहीं निकाला जाना चाहिए कि बीजेपी और जेडीएस में कोई समझौता है.'

पीएम मोदी की ओर से जेडीएस प्रमुख की सराहना आगामी विधानसभा चुनाव बाद किसी एलायंस की ओर इशारा करती दिख रही है. हालांकि देवगौड़ा ने इन अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि वे किसी पार्टी से एलायंस नहीं करेंगे और उनकी पार्टी चुनाव बाद बहुमत से सरकार बनाएगी.

देवगौड़ा ने कहा, जेडीएस बहुमत से सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त है. टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू, टीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव और अन्य राजनीतिक पार्टियों के साथ हमारी सरकार बनेगी, मुझे त्रिशंकु विधानसभी की कोई आशंका नहीं. देवगौड़ा सिद्दारमैया के एक बयान का जवाब दे रहे थे जिसमें कहा गया था कि बीजेपी और जेडीएस में अंदरखाने एलायंस तय है.

(इनपुट भाषा से भी)