view all

कर्नाटक: कांग्रेस-JDS सरकार के मंत्री ने BJP की तुलना 'भूखे कुत्तों' से की

मंत्री डी.सी थमन्ना ने कहा कि बीजेपी नेता उमेश कट्टी सरकार के 'आज या कल' गिरने की भविष्यवाणी पिछले कुछ समय से करते आ रहे हैं. हम पिछले 7 महीने से यह सुनते आ रहे हैं, मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ है

FP Staff

कर्नाटक के परिवहन मंत्री और जनता दल सेकुलर (जेडीएस) नेता डी.सी थमन्ना ने बीजेपी सांसद उमेश कट्टी के उस दावे का मजाक उड़ाया जिसमें उन्होंने दावा किया था कि कांग्रेस-जेडीए की गठबंधन वाली सरकार जल्द गिर जाएगी.

कट्टी ने हाल ही में यह दावा किया था कि सत्तारूढ़ गठबंधन के 15 असंतुष्ट विधायक उनके संपर्क में हैं. और उनकी मदद से बीजेपी कर्नाटक में अगले हफ्ते नई सरकार बनाने में कामयाब रहेगी.


मैसूर के पास मद्दूर में मीडिया से बातचीत में थमन्ना ने कट्टी पर निशाना साधते हुए तंज भरे अंदाज में कहा, ‘जे.एच पटेल (पूर्व मुख्यमंत्री) ने एक बार राज्य विधानसभा में 'हाथी' और 'आवारा कुत्तों' की एक कहानी सुनाई थी. कहानी कुछ इस तरह थी कि एक हाथी आवारा कुत्तों के सामने से जा रहा था और कुत्ते यह सोच रहे थे कि हाथी के मुंह से कुछ गिरेगा जिसे वो खाएंगे. लेकिन न तो कुछ खाना गिरा और न ही कुत्तों को कुछ खाने को मिला. इस तरह कुत्ते भूखे ही रह गए. यह कहानी बीजेपी नेताओं पर पूरी तरह से फिट बैठती है, जो यह उम्मीद करते हैं कि यह (कांग्रेस-जेडीएस) सरकार गिरेगी.’

एक सवाल के जवाब में थमन्ना ने कहा कि कट्टी सरकार के 'आज या कल' गिरने की भविष्यवाणी पिछले कुछ समय से करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा, 'पिछले 7 महीने से हम यह सुनते आ रहे हैं, मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ है.'

उमेश कट्टी के इस दावे के बाद कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बी.एस येदियुरप्पा ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि उनकी राज्य सरकार गिराने में रूचि नहीं है. उन्होंने कहा था कि 'यदि राज्य में ऐसा कुछ होता है तो हमारी पार्टी इस बारे में 'उचित निर्णय' लेगी.'