view all

कर्नाटक चुनाव LIVE: पीएम बोले- कर्नाटक में 'सीधा-रुपैया' सरकार, राहुल ने कहा- काम की बात करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं

FP Staff
16:21 (IST)

16:20 (IST)

बीजेपी को कर्नाटक के इतिहास के बारे में और जानने की जरूरत है: राहुल गांधी

16:16 (IST)

16:15 (IST)

मोदी जी को काम की बात करनी चाहिए कि वो अगले साल में युवाओं को रोजगार कैसे दिलवाएंगे, ये कहना चाहिए कि हिंदुस्तान के किसानों को सही एमएसपी कैसे दिलवाएंगे: कांग्रेस अध्यक्ष 
 

16:14 (IST)

16:07 (IST)

अटल जी के नेतृत्व में बीजेपी को सरकार बनाने का मौका मिला तो हमने डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम, एक मुस्लिम को, राष्ट्रपति बनाया. हमने भारत को एक दलित राष्ट्रपति दिया: मोदी

16:05 (IST)

कर्नाटक में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामचंद्रपुरा के पुजारी राघवेश्वर भारती से मुलाकात की.
 

15:54 (IST)

कर्नाटक में किसान कर्ज में डूबा है. कांग्रेस ने बेल्लारी का अपमान किया है. कर्नाटक में बिना पैसे के कोई काम नहीं होता. कांग्रेस का आखिरी किला भी ध्वस्त होना तय है: बेल्लारी में पीएम मोदी

15:49 (IST)

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार 'स्लीपिंग मोड' में है. उसने केंद्र सरकार द्वारा कर्नाटक के विकास के लिए दिए गए फंड का उपयोग नहीं किया: पीएम मोदी

15:47 (IST)

सोनिया जी ने जब बेल्लारी से चुनाव लड़ा, तब उन्होंने 3000 करोड़ के पैकज का वादा किया था. लेकिन चुनाव जीतने के बाद उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया: पीएम मोदी
 

15:45 (IST)

कांग्रेस ने हमारे लिए 'महिला विरोधी' शब्द का इस्तेमाल किया. लेकिन देखिए, अब हमारे पास जो रक्षा मंत्री हैं, वो एक महिला हैं. वो कर्नाटक से ही सांसद हैं: पीएम मोदी 

15:42 (IST)

कर्नाटक में सिद्धारमैया नहीं 'सीधा-रुपैया' सरकार है. कांग्रेस दलितों और मुसलमानों के नाम पर राजनीति करने में माहिर है: बेल्लारी में पीएम मोदी

15:40 (IST)

#KarnatakaElections2018 कांग्रेस ने बेल्लारी के इतिहास को बर्बाद कर दिया है. बेल्लारी को बदनाम कर के कांग्रेस ने पूरे जिले का अपमान किया है: बेल्लारी में पीएम मोदी

14:35 (IST)14:09 (IST)

राहुल ने कहा, पीएम मोदी येदियुरप्पा के साथ मंच साझा करते हैं और विडंबना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलते हैं. 

14:07 (IST)

14:06 (IST)

13:54 (IST)

13:53 (IST)

13:52 (IST)

13:51 (IST)

अमित शाह ने महाराष्ट्र में खुद स्वीकार किया था कि कर्नाटक सरकार सबसे बेहतर है. मोदी के पास कुछ कहने के लिए नहीं होता तो भी वह बोलते हैं. क्योंकि उन्हें कुछ न कुछ तो बोलना ही है फिर चाहे उन्हें राहुल गांधी पर हमला ही क्यों करना हो: राहुल

13:50 (IST)

13:47 (IST)

13:46 (IST)

एक तरफ आप भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की बात करते हैं और दूसरी तरफ रेड्डी बंधुओं को चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है. यह चुनाव राहुल गांधी या मोदी का नहीं है यह कर्नाटक की जनता का चुनाव है. मोदी जब राज्य में आते हैं तो उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं होता है क्योंकि राज्य की कांग्रेस सरकार ने हर लड़की को शिक्षा उपलब्ध कराई हैः राहुल

13:43 (IST)

राहुल गांधी ने कहा, 'शोले फिल्म में गब्बर था. आप गब्बर सिंह टैक्स लेकर आए और कर्नाटक चुनाव में बीजेपी गब्बर-सांभा सबको चुनाव लड़वा रही है. भ्रष्टाचारी रेड्डी ब्रदर्स का पूरा परिवार चुनाव लड़ रहा है.'

13:40 (IST)

13:40 (IST)

13:38 (IST)

नोटबंदी की भरपाई के लिए क्या कर रही है सरकार, देश का युवा पीएम मोदी की ओर देखता है: बीदर में राहुल गांधी

13:37 (IST)

13:37 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में आज अपने तीसरे चरण का चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगे. कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव होने जा रहा है.

बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि अगले कुछ दिनों में यहां सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित कई बीजेपी नेता आएंगे. मोदी ने मंगलवार को राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर करारा हमला करते हुए चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया था. प्रधानमंत्री का अगला चुनाव प्रचार अभियान तमाकुरा में पांच मई को होगा.


दूसरी ओर यह साफ हो गया कि कर्नाटक में पीएम नरेंद्र मोदी कुल 21 रैलियों को संबोधित करेंगे. पहले खबर थी कि पीएम मोदी कर्नाटक में 15 रैलियां करेंगे. कुल रैलियों में से तीन रैलियां 1 मई को हो चुकी हैं. गुरुवार को भी पीएम मोदी तीन रैलियों को संबोधित करेंगे, जिनमें कलबुर्गी, बेल्लारी और बेंगलुरु शामिल है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के प्रचार की धार तेज करते हुए मंगववार को कांग्रेस पर ‘हत्या में सुगमता’ की संस्कृति शुरू करने को लेकर तीखा हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस पर बैंकों की कथित ‘लूट’, किसानों और युवाओं की अनेदखी का भी आरोप लगाया.

कर्नाटक में अपने प्रचार के दूसरे चरण की शुरुआत करते हुए मोदी ने राज्य में एक के बाद एक तीन रैलियों को संबोधित किया. मोदी ने कर्नाटक की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले जेडीएस की तरफ भी दोस्ती का हाथ बढ़ाया और इसके आला नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा का ‘अपमान’ करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया.