view all

Karnataka Exit Poll Results: 8 सर्वे में बीजेपी तो 3 में कांग्रेस को बढ़त, जेडीएस बनेगी 'किंग-मेकर'

इंडिया टुडे के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को कर्नाटक में 106-118 सीटें मिलने का अनुमान है

FP Staff

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मतदान खत्म हो गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य में कुल 70 प्रतिशत वोटिंग हुई है. मतदान के बाद एग्जिट पोल का दौर भी शुरू हो गया है. कोई बीजेपी को जितवा रहा है तो कोई कांग्रेस को बहुमत दिलवा रहा है. आइए नजर डालते हैं एग्जिट पोल के रिजल्ट पर-

इंडिया टुडे के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी बनेगी. कांग्रेस को कर्नाटक में 106-118 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी को 79-92 सीटें मिल सकती हैं, जेडीएस+ को 22-30 और अन्य को 1-4 सीटें मिलने की उम्मीद है.


Times Now VMR Survey के मुताबिक, कांग्रेस को 90-103 सीटें मिलेंगी. वहीं बीजेपी को 80-93, जीडीएस+ 31-39 और अन्य 2-4 सीटें मिलने की उम्मीद जताई है.

रिपब्लिक टीवी और जन की बात के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 73-82 सीटें, बीजेपी को 95-114 सीटें, वहीं जेडीएस को 32-43 सीटें मिलने की बात कही गई हैं, वहीं अन्य के खाते में 2 से 3 सीटें जाने का अनुमान है.

कांग्रेसबीजेपीजेडीएसअन्य
टाइम्स नाउ- वीएमआर90-10380-9331-392-4
इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया106-11879-9222-301-4
न्यूज एक्स- सीएनएक्स72-75102-10635-383-6
एबीपी न्यूज- सी वोटर87-9597-10621-301-8
न्यूज नेशन71-75105-10936-403-5
रिपबल्कि टीवी- जन की बात73-8295-11431-392-4
एनडीटीवी84101343
दिग्विजय न्यूज76-80103-10731-35
टुडेज चाणक्य731202603
इंडिया टीवी9787353
पोल एवरेज8898333

कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया ने वोट देने के बाद बीजेपी और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा. कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया ने कहा 'अमित शाह एक कॉमेडी शो की तरह हैं और नरेंद्र मोदी की छवि में काफी गिरावट आई है. उनके भाषण पूरी तरह से खोखले हैं और कर्नाटक के मतदाताओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. इसलिए हम चिंतित नहीं हैं.'