view all

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष ने कैबिनेट फेरबदल पर कहा, हर बदलाव पर कुछ प्रतिक्रियाएं जरूर होती है

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने हाल ही में अपनी 6 महीने पुरानी गठबंधन सरकार के कैबिनेट का विस्तार किया है.

FP Staff

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने हाल ही में अपनी 6 महीने पुरानी गठबंधन सरकार के कैबिनेट का विस्तार किया है. इसमें गठबंधन साझेदार कांग्रेस के 8 सदस्यों को शामिल किया गया है तो वहीं दो मंत्रियों, रमेश जारकिहोली (नगर प्रशासन) और आर शंकर (वन एवं पर्यावरण) को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. हालांकि इस फेरबदल के बाद सरकार में ही इसका विरोध किया जा रहा था. जिस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि हर फेरबदल में कुछ प्रतिक्रियाएं जरूर होती है.

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने कैबिनेट फेरबदल पर कहा 'हर मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल में कुछ प्रतिक्रियाएं जरूर होती है. कुछ दिनों के लिए कुछ भावनात्मक प्रतिक्रियाएं रहती हैं, लेकिन सब कुछ हल हो जाएगा. हमने इस प्रक्रिया में बहुत सोचा है.'


उन्होंने कहा 'उत्तर कर्नाटक को इस बार राहत दी गई है. क्योंकि पहले वहां से कम मंत्री थे, लेकिन अब हमने उनके साथ न्याय किया है. वहीं कर्नाटक मंत्री डीके शिवकुमार ने कैबिनेट फेरबदल पर कहा 'मैं यह नहीं कहता कि मांग करना गलत है. हालांकि मैं सीएम के मंत्रिमंडल का हिस्सा बनना चाहता था, लेकिन मैं शांत था क्योंकि मैं स्थिति को समझ गया था. सिद्धारमैया के कार्यकाल के दौरान मैं बाद में मंत्री बना, मैं अपने दोस्तों से अनुरोध करता हूं कि चिंता न करें.'

वहीं विस्तार के बाद राज्यपाल वजुभाई वाला ने राजभवन के ग्लास हाउस में नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इनमें सतीश जारकिहोली, एमबी पाटिल, सीएस शिवल्ली, एमटीबी नागराज, ई तुकाराम, पीटी परमेश्वर नाइक, रहीम खान और आरबी थिम्मारपुर शामिल हैं. साथ ही इन 8 में से 7 मंत्री उत्तर कर्नाटक से हैं.