view all

सिद्धरमैया के दावे पर बोले कुमारस्वामी, लोकतंत्र में कोई भी बन सकता है CM

सिद्धरमैया ने अपने दोबारा मुख्यमंत्री बनने के दावे पर पर सफाई दी कि, 'आप चाहें जो समझें. लेकिन मैंने कहा था कि हम अगले चुनाव में फिर से सत्ता में वापसी करेंगे'

FP Staff

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने एक बार फिर से राज्य का मुख्यमंत्री बनने की बात कहकर नई बहस छेड़ दी है. इस पर विवाद बढ़ा तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा, 'आप चाहें जो समझें. लेकिन मैंने कहा था कि हम (कांग्रेस) अगले चुनाव में फिर से सत्ता में वापसी करेंगे.'

वहीं कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार चला रहे मुख्यमंत्री कुमारस्वामी से  जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है.

दरअसल बीते गुरुवार को कर्नाटक के हासन में एक कार्यक्रम में दावा किया था कि विपक्ष ने एकजुट होकर उन्हें मुख्यमंत्री बनने से रोक दिया था. उन्होंने कहा कि राजनीति में जाति और पैसे का बोलबाला हो गया है.

उन्होंने कहा, 'मैने सोचा कि जनता मुझे फिर से आशीर्वाद देकर मुख्यमंत्री बनाएगी. लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हुआ. हालांकि यह अंत नहीं है. राजनीति में हार और जीत सामान्य बात है.'