view all

Karnataka Drama: 'मेरे पास राज्य सरकार है, तुम्हारे पास क्या है?' 'मेरे पास केंद्र सरकार है'

मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी और राज्य के बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा एक दूसरे के काले चिट्ठे खोल देने की धमकी दे रहे हैं

FP Staff

कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार चला रहे मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी और राज्य के बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा के बीच की लड़ाई नित नए रूप धर रही है. दोनों आए दिन एक दूसरे के काले चिट्ठे खोल देने की धमकी दे रहे हैं.

एचडी कुमारास्वामी बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं कि पार्टी उनकी सरकार को अस्थिर करने की लगातार कोशिश कर रही है. कुमारास्वामी येदियुरप्पा को बता रहे हैं कि राज्य सरकार उनके हाथ में है और वो कुछ भी कर सकते हैं, वहीं येदियुरप्पा ये जताना नहीं भूल रहे कि केंद्र में उनकी सरकार है.


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को अपने गृहनगर उदयगिरी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे कुमारस्वामी ने कहा कि 'बीजेपी लगातार उनकी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है. अगर ये जारी रहा तो मैं हासन की इस पुण्यभूमि के लोगों से उनके खिलाफ विद्रोह करने का आग्रह करता हूं. मैं शांत नहीं बैठूंगा. उन्हें क्या लगता है बस उन्हें ही राजनीति आती है? मैं भी उन्हें संभाल लूंगा.'

दरअसल, येदियुरप्पा ने कुमारस्वामी और उनके परिवार को राज्य को लूटने वाला बताया है. बात ये भी चल रही है कि येदियुरप्पा कांग्रेस-जेडीएस की सरकार से 15-20 विधायकों को बीजेपी में शामिल करने की कोशिशें कर रहे हैं, जाहिर है कि कुमारास्वामी को अपने सरकार के गिरने की चिंता लगी हुई है.

कुमारास्वामी ने येदियुरप्पा को धमकी दी है कि अगर उन्होंने उनकी सरकार को गिराने की कोशिश की तो वो उनपर लगे शिवराम कारंत लेआउट घोटालों में उनकी भूमिका को उघाड़कर सबके सामने लाएंगे.

उन्होंने गुस्से में कहा, 'आप अपनी भाषा पर काबू रखिए. आप शीशे के घर में बैठकर हम पर पत्थर उछाल रहे हैं. आप हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते. मत भूलिए कि सरकार मेरे हाथ में है और मैं कुछ भी कर सकता हूं.'

कुमारास्वामी के धमकी के जवाब में येदियुरप्पा ने कहा कि वो गौड़ा परिवार के सारे काले कारनामों के चिट्ठे खोल देंगे. उन्होंने कहा कि 'मत भूलिए कि केंद्र में हमारी सरकारी है.'

बता दें कि कुमारास्वामी ने गुरुवार को अपने कैबिनेट की मीटिंग ली और वर्तमान के अस्थिर राजनीतिक हालातों पर चर्चा की. उन्होंने अपने मंत्रियों से किसी भी घटना के लिए तैयार रहने और सरकार गिराने बीजेपी की कोशिशों को विफल करने को कहा.