view all

कर्नाटक: CM कुमारस्वामी का फरमान, फिजूलखर्ची छोड़ें अधिकारी

मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने अधिकारियों को फिजूलखर्ची से बचने की सलाह देते हुए कहा कि राज्य की आर्थिक स्थित को सुधारने के लिए अधिकारी दफ्तरों और सरकारी आवास की साज-सज्जा पर अनावश्यक खर्च न करें

FP Staff

कर्नाटक में गठबंधन की बनी नई सरकार ने सरकारी खर्चों में कटौती शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने राज्य के अधिकारियों को खर्चों में कटौती का निर्देश दिया है. उन्होंने सरकारी विभागों द्वारा नई गाड़ियां खरीदने के प्रस्ताव पर संबंधित अधिकारियों से पुनर्विचार करने को कहा है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार कुमारस्वामी ने अधिकारियों को फिजूलखर्ची से बचने की सलाह देते हुए कहा कि राज्य की आर्थिक स्थित को सुधारने के लिए अधिकारी दफ्तरों और सरकारी आवास की साज-सज्जा पर अनावश्यक खर्च न करें.


मुख्यमंत्री के कार्यालय से इस बारे में बयान जारी किया गया है. 1 जून को एच डी कुमारस्वामी ने निर्देश दिया कि उनकी बैठकों में अधिकारी मोबाइल फोन लेकर ने आएं. इससे ध्यान बंटता है. मुख्यमंत्री के जारी बयान में कहा गया है कि बैठक में जब किसी अहम और गंभीर मुद्दे पर चर्चा हो रही होती है तो मोबाइल फोन के बजने से उसमें खलल पड़ता है.