view all

कर्नाटक में बोले राहुल- PNB घोटाले पर चौकीदार चुप क्यों हैं?

नीरव मोदी 22 हजार करोड़ रुपए की चोरी में शामिल हैं और वह देश से भाग जाते है लेकिन इस देश का चौकीदार एक शब्द भी इस पर नहीं बोलता है

Bhasha

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए रविवार को बागलकोट में कहा कि खुद को देश का ‘चौकीदार’ बताने वाले नरेंद्र मोदी पीएनबी घोटाला मामले पर ‘चुप’ क्यों हैं?


राहुल ने उत्तरी कर्नाटक के विजापुरा और और बागलकोट जिलों में पार्टी की रैलियों में मोदी से यह भी पूछा कि वह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र जय शाह की एक कंपनी के टर्नओवर में अचानक कथित बढोतरी के संबंध में कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं.

उन्होंने कहा,‘मोदी जी कर्नाटक आते हैं और भ्रष्टाचार के बारे में बोलते हैं. उन्होंने देश से उन्हें (मोदी) प्रधानमंत्री बनाने के लिए नहीं कहा था बल्कि देश का चौकीदार बनाने के लिए कहा था.’

भष्ट नेताओं के साथ बैठक भ्रष्टाचार की बात करते हैं मोदी

राहुल ने कहा कि एक तरफ उनकी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री (बी एस येदियुरप्पा) और बीजेपी सरकार के चार अन्य पूर्व मंत्री जेल गए थे और मोदी इन लोगों के बीच बैठकर भ्रष्टाचार के बारे में बोलते हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ‘अमित शाह के पुत्र की कंपनी के टर्नओवर में तीन महीनों में जबर्दस्त बढोतरी हो जाती है और देश का चौकीदार इसकी जांच नहीं कराता है और इस पर एक शब्द भी नहीं बोलता है.’

राहुल कर्नाटक के उत्तरी हिस्सों के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. यह उनकी एक पखवाड़े से कम समय में राज्य की दूसरी यात्रा है. कर्नाटक में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं.

नीरव मोदी पैसा लेकर भाग गया, पीएम मोदी चुप्पी मार गए

नोटबंदी पर मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मोदी जी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में देश को लाइन में (बैंकों में पंक्तियों) में खड़े होने के लिए कहा. आपने लाइन में एक भी अमीर व्यक्ति या सूट-बूट पहने हुए किसी व्यक्ति को नहीं देखा होगा.’

उन्होंने आरोप लगाया कि भारत में सभी ‘चोरों’ ने अपने काले धन को मोदी की मदद से सफेद में बदल लिया है. पीएनबी घोटाला मामले पर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए राहुल ने उनकी (मोदी) चुप्पी पर सवाल उठाए.

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘नीरव मोदी 22 हजार करोड़ रुपए की चोरी में शामिल हैं और वह देश से भाग जाते है लेकिन इस देश का चौकीदार एक शब्द भी इस पर नहीं बोलता है.’