view all

कर्नाटक चुनाव 2018 LIVE: अमित शाह ने कहा, BJP को 130 सीटें मिलेंगी

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव प्रचार गुरुवार को खत्म होने जा रहा है. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो वहीं बीजेपी भी जमकर चुनाव प्रचार कर रही है

FP Staff
16:42 (IST)

अमित शाह ने कहा, बीजेपी 130 से ज्यादा सीटें हासिल करेगी. हमें किसी दूसरी पार्टी से सपोर्ट लेने की जरूरत नहीं है.  

16:40 (IST)

बीएस येदियुरप्पा समूचे टर्म के लिए सीएम बने रहेंगे जैसे केंद्र में हमारे पीएम नरेंद्र मोदी हैं

16:39 (IST)

अमित शाह ने कहा, बीजेपी ने कभी सोशल डेमोक्रेसी पार्टी ऑफ इंडिया जैसे संगठनों के साथ सांठगांठ नहीं की है. 

15:00 (IST)

बीजेपी के नेता कुमारस्वामी का कहना है कि हमें जादूई आंकड़ा हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता. यहां की जनता मुझे सीएम बनाएगी.   

14:57 (IST)

कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने कहा, पीएम मोदी ने चार साल में कभी मीडिया में आकर कभी बात नहीं की. 

13:45 (IST)

राहुल के पीएम बनने की इच्छा जाहिर करने पर मैसूर में चुनाव प्रचार के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दूसरा कोई उनके लिए कहता तो ठीक था पर वो खुद ही कह रहे हैं. भैया बना कौन रहा है आपको?
 

13:38 (IST)

13:22 (IST)

कर्नाटक में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी. कांग्रेस जनता को भड़काने की कोशिश कर रही है: कर्नाटक के बदामी में अमित शाह

13:20 (IST)

13:13 (IST)

सिद्धरमैया हारने वाले हैं. कर्नाटक में सिर्फ एक फैक्टर है और वो है 'बीजेपी फैक्टर': अमित शाह

12:56 (IST)

अमित शाह का रोड शो

12:51 (IST)

मैसूर में बीजेपी के चुनाव प्रचार में जुटे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

12:50 (IST)

सिद्धरमैया के निर्वाचन क्षेत्र बदामी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो
 

12:48 (IST)

कांग्रेस, उनके अध्यक्ष और साथ ही भ्रष्ट सिद्धरमैया सरकार कर्नाटक के मुद्दों पर जवाब देने में नाकाम रही है. ये रटीरटाई प्रेस कॉन्फ्रेंस थी. बहुत से लोगों को सवाल पूछने का मौका तक नहीं दिया गया: राहुल गांधी की पीसी पर बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

11:27 (IST)

मोदी सिर्फ मुझसे ही नहीं सभी से नाराज रहते हैं. उनके अंदर बहुत गुस्सा है: राहुल गांधी
 

11:25 (IST)

प्रधानमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस से भागते हैं और लोगों के सवालों के जवाब देने से बचते हैं: राहुल गांधी

11:23 (IST)

2019 का चुनाव हार जाएगी बीजेपी. बीजेपी हिंदू का मतलब नहीं समझतीःराहुल गांधी

11:22 (IST)

राहुल ने कहा, ये चुनाव मेरे प्रधानमंत्री बनने के लिए नहीं है.

11:17 (IST)

प्रधानमंत्री बनने की दावेदारी से जुड़े एक सवाल पर राहुल गांधी ने पल्ला झाड़ लिया.

11:13 (IST)

मोदी सब तरह की बात करते हैं. लेकिन युवाओं पर नहीं बोलते, दो करोड़ नौकरियों पर बात नहीं करते: राहुल

11:11 (IST)

मोदी सभी से नाराज रहते हैं: राहुल

11:10 (IST)

मेरी मां इटैलियन हैं. लेकिन भारत में ही रही हैं. उन्होंने इस देश के लिए त्याग किया है. उन्होंने मुसीबतों का सामना किया है: राहुल गांधी

11:08 (IST)

पीएम द्वारा उन पर किए गए निजी हमलों को लेकर राहुल गांधी ने पत्रकारों से पूछा कि क्या आपको इस तरह की भाषा पसंद है. क्या आप ऐसे बयान पसंद करते हैं.

11:06 (IST)

तेल की कम कीमतों का फायदा जनता को नहीं मिला. युवाओं को रोजगार सबसे बड़ी चुनौती: राहुल गांधी

11:03 (IST)

प्रधानमंत्री लोगों को भटका रहे हैं. चीन में मोदी ने डोकलाम का नाम नहीं लिया. मोदी बिना एजेंडा चीन गए: राहुल गांधी

11:00 (IST)

बीजेपी हिंदू शब्द के मतलब से अनजान है. मेरे मंदिर जाने से बीजेपी को दिक्कत होती है: राहुल गांधी

10:59 (IST)

10:56 (IST)

रेड्डी ब्रदर्स ने कर्नाटक के लोगों के 35000 करोड़ रुपए लूटा: राहुल गांधी

10:55 (IST)

हमने कर्नाटक में किसानों को 8,000 करोड़ रुपए दिए. मैं पूछना चाहता हूं कि मोदी ने कर्नाटक और देश के किसानों को कितना पैसा दिया: राहुल गांधी

10:54 (IST)

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव प्रचार गुरुवार को खत्म होने जा रहा है. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आपको बता दें कि राहुल गुरुवार को रोड शो करने वाले थे. लेकिन प्रशासन की तरफ से उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिली और रोड शो रद्द करना पड़ा. इसी के चलते उन्होंने बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

कर्नाटक में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही जमकर चुनाव प्रचार में जुटी हैं. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, अनंत कुमार, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान समेत बीजेपी के 23 बड़े नेता कर्नाटक में अलग-अलग जगह चुनाव प्रचार करेंगे.