view all

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दाखिल किया नामांकन पत्र

कर्नाटक विधानसभा के लिए 12 मई को वोटिंग होगी और इसके नतीजे 15 मई को आएंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है

FP Staff

15 अप्रैल, रविवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में कांग्रेस 218 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. इसमें मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को चामुंडेश्वरी से, तो वहीं सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र को वरुणा विधानसभा सीट से टिकट दी गई है.

शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और चित्तापुर से उम्मीदवार प्रियांक खड़गे ने अपना नामंकन दाखिल किया.

इसके अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी चामुंडेश्वरी से नामांकन पत्र दाखिल किया.

कर्नाटक विधानसभा के लिए 12 मई को वोटिंग होगी और इसके नतीजे 15 मई को आएंगे. सिद्धारमैया के बेटे के अलावा गृह मंत्री रामालिंगा रेड्डी की बेटी सौम्या को भी जयानगर से टिकट दिया गया है.