view all

कर्नाटक में पीएम मोदी: कांग्रेस को फेयरवेल देने का सही समय आ गया है

पीएम ने कहा कि कांग्रेस चित्रदुर्ग से ताल्लुक रखने वाले इतिहास के वीर सपूतों को भुलाकर (टीपू) 'सुल्तान' की जयंती मना रही है

FP Staff

कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा के लिए वोटिंग होनी है. पीएम मोदी कर्नाटक से कांग्रेस को हटाने के लिए धुंआधार प्रचार कर रहे हैं. रविवार को भी पीएम मोदी 4 रैली कर रहे हैं. चित्रदुर्ग और रायचूर में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

ये रहीं पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें


-प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस चित्रदुर्ग से ताल्लुक रखने वाले इतिहास के वीर सपूतों को भुलाकर (टीपू) 'सुल्तान' की जयंती मना रही है.

-चित्रदुर्ग की धरती का मंत्र है- जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान. यहां के किसानों ने सूखे की समस्या को अपनी मेहनत और नए उपयोग से मौके में बदल दिया है.

-कांग्रेस ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का हमेशा अपमान किया है. कांग्रेस ने कभी उन्हें स्वीकार नहीं किया.

-पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, जो जनता का वेलफेयर नहीं कर सकते, उन्हें चुनाव में फेयरवेल दीजिए.

-कांग्रेस के नेता कर्नाटक को लूट रहे हैं. वो जितना लंबा यहां रहेंगे उतना ही वो राज्य को लूटते रहेंगे.

-हमने (बीजेपी) संख्या होने के बावजूद राष्ट्रपति चुनने में दलगत राजनीति नहीं की. हमने पहले डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम को देश का राष्ट्रपति चुना था. इस बार भी हमारे पास बहुमत था तो हमने दलित समुदाय के व्यक्ति को राष्ट्रपति चुना.

-ऐसे बहुत से लोग हैं जो एसी कमरे में बैठकर कहते हैं कि कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा होगी. मैं उन लोगों से कहता हूं कि आकर यहां (रायचूर) देखिए.

-सिद्धारमैया सरकार कर्नाटक की जनता को अपने कामकाज का हिसाब नहीं देती है. इसके बजाए वो 'मोदी, मोदी, मोदी' चिल्लाते हैं, वो सिर्फ मुझे पर हमला बोलने का काम करते हैं.

-कर्नाटक से कांग्रेस को फेयरवेल देने का सही समय आ गया है. ये लोग हर काम में सिर्फ मोदी विरोध करते हैं.