view all

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें

राहुल ने साफ कर दिया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव का संबंध उनके पीएम की दावेदारी से कतई नहीं है

FP Staff

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी को कई मुद्दों पर घेरा. पत्रकारों के सवालों का सिलसिलेवार जवाब देते हुए उन्होंने बीजेपी की राजनीति पर सवाल उठाया. राहुल ने यह भी साफ कर दिया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव का संबंध उनके पीएम की दावेदारी से कतई नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी से आग्रह किया कि वे निजी हमले बंद करें और समस्याओं का समाधान निकालने पर बात करें. आइए जानें इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें-

-कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान हमलों से दूर रहा है विपक्ष. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का विश्वास है. उनकी प्रधानमंत्री बनने की आकांक्षा पर मोदी का हमला केवल ध्यान ‘भटकाने’ का तरीका, राहुल गांधी के बारे में नहीं है कर्नाटक चुनाव.


-राहुल ने कहा, हम हमेशा से कहते आए हैं कि दलितों के खिलाफ हमले हो रहे हैं लेकिन रोहित वेमुला की मौत पर मोदीजी एक शब्द नहीं बोलते हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में दलितों को मारा जाता है, उन्हें जलील किया जाता है लेकिन मोदीजी इसपर कुछ नहीं बोलते हैं. कांग्रेस दलितों के अधिकारों की बात करेगी और उनके मुद्दे उठाएगी.

-राहुल ने कहा, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पूर्ण रूप से राजनीतिक और राष्ट्रीय मुद्दा है. पीएम मोदी बुलेट ट्रेन और अन्य मुद्दों पर बात तो करते हैं लेकिन मूलभूत मुद्दों पर बात करना नहीं चाहते.

-पिछले 15 साल से मैं मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा या सभी धार्मिक स्थलों पर जाता रहा हूं. बीजेपी इसे पसंद नहीं करती. मुझे लगता है उन्हें हिंदू का असली अर्थ भी पता नहीं है. यह उनका दृष्टिकोण है. यह ऐसा विचार है जो हमेशा साथ रहता है: राहुल गांधी

- कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मि. मोदी के अंदर गुस्सा भरा हुआ है. सिर्फ मुझसे नहीं, वे हर किसी से गुस्से में रहते हैं. मुझे देखते ही गुस्से में आ जाते हैं लेकिन यह उनकी समस्या है. यह मेरी दिक्कत नहीं.

-कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, पीएम मोदी जो कुछ भी बोलते हैं, वह उनके दिल में होता है. उन्हें पक्के तौर पर लग गया है कि वे कर्नाटक चुनाव हारने जा रहे हैं. 2019 में बीजेपी छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान में चुनाव हारने जा रही है.

-कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मेरी मां इटली की हैं. उन्होंने जिंदगी का ज्यादातर समय हिंदुस्तान में बिताया है. वे किसी अन्य हिंदुस्तानी से ज्यादा भारतीय हैं. मेरी मां ने भारत के लिए बहुत कुछ सहा है. जब वे (मोदी) ऐसी टिप्पणी करते हैं, तो इससे पीएम की क्वालिटी का पता चलता है.

-हमारी विदेश नीति बर्बाद कर दी गई है. प्रधानमंत्री लोगों को भटका रहे हैं. चीन में मोदी ने डोकलाम का नाम नहीं लिया. मोदी बिना एजेंडा चीन गए: राहुल गांधी

-रेड्डी ब्रदर्स ने कर्नाटक के लोगों के 35000 करोड़ रुपए लूटे. हमने कर्नाटक में किसानों को 8,000 करोड़ रुपए दिए. मैं पूछना चाहता हूं कि मोदी ने कर्नाटक और देश के किसानों को कितना पैसा दिया: राहुल गांधी

-राफेल डील अच्छी है मगर उनके (बीजेपी) लिए. बीजेपी ने हमारे घोषणापत्र को कॉपी किया. राफेल डील मोदी ने मित्रों के लिए की. ये डील उनके और उनके दोस्तों के लिए बेहतर है: राहुल गांधी