view all

कर्नाटक चुनाव LIVE : बीजापुर में सोनिया गांधी ने कहा, पीएम मोदी ने कर्नाटक का अपमान किया

सोनिया गांधी 21 महीने बाद पहली बार किसी चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैं. वो कर्नाटक के बीजापुर में अपनी एकमात्र चुनावी रैली को संबोधित

FP Staff
17:04 (IST)

मोदी जी जहां भी जाते हैं वो गलत बातें और भ्रमित ऐतिहासिक तथ्य देते हैं. वो देश के नायकों का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए करते हैं: बीजापुर में सोनिया गांधी 

17:03 (IST)

मोदी जी पर कांग्रेस मुक्त भारत का जुनून है. उन्हें इसका भूत लगा है. कांग्रेस मुक्त भारत छोड़िए वो अपने सामने किसी को बर्दाश्त नहीं कर सकते: बीजापुर में सोनिया गांधी 

17:02 (IST)

मोदी जी इस बात पर बहुत गर्व करते हैं कि वो एक बहुत अच्छे वक्ता है. मैं भी इस बात से सहमत हूं. लेकिन वो एक एक्टर की तरह से बोलते हैं. मैं बहुत खुश होती अगर उनके भाषणों के जरिए देश के गरीबों की भूख शांत होती. लेकिन सत्य ये है कि भाषणों से पेट नहीं भरते. इसके लिए खाना जरूरी है: बीजापुर में सोनिया गांधी 

16:59 (IST)

जो भी राज्य सुखा झेलते हैं उनकी मदद केंद्र सरकार मुआवजे के जरिए करती है. कर्नाटक को सबसे कम मुआवजा दिया गया. ये किसानों के घांवों पर नमक मलने जैसा था. मैं मोदी जी से पूछती हूं क्या यही सबका साथ, सबका विकास है : बीजापुर में सोनिया गांधी 

16:54 (IST)

कर्नाटक के किसान सूखे की वजह से कष्ट सह रहे हैं. जब आपके सीएम सिद्धारमैया इस विषय पर पीएम से मिले तो उन्होंने सुनने से मना कर दिया. ऐसा करके उन्होंने सिर्फ किसान नहीं पूरे कर्नाटक का अपमान किया है: बीजापुर में सोनिया गांधी

16:48 (IST)

हमने गरीबों की हालत बेहतर करने के अथक मेहनत की है. हमने मनरेगा योजना की शुरुआत जिस पर मोदी जी और बीजेपी ने आपत्ति दर्ज कराई थी: सोनिया गांधी

16:46 (IST)

एक दूसरे के साथ हमेशा खड़े रहना ही कर्नाटक और देश का मूल स्वभाव है : सोनिया गांधी 

16:45 (IST)

कांग्रेस ने कर्नाटक विकास के लिए काम किया है. आपको ये मालूम होना चाहिए जब बात कर्नाटक के विकास की आती है तो वर्तमान केंद्र सरकार पक्षपाती रवैये के साथ काम करती है. कांग्रेस कर्नाटक को देश का नंबर एक राज्य बनाया है और यहां के लोगों के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है : बीजापुर में सोनिया गांधी

16:10 (IST)

कांग्रेस सिर्फ अपने भले के बारे में सोचती है. उसे किसानों के बारे में कोई चिंता नहीं है. हम लोग किसानों की भलाई को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. हमने चिन्हित फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य डेढ़ गुना तक बढ़ाने का फैसला किया है: कोप्पल में पीएम मोदी

16:01 (IST)

बीजेपी राष्ट्रभक्ति और समाजसेवा में विश्वास करती है. हमारा एक मात्र मंत्र है सबका साथ, सबका विकास. लेकिन कांग्रेस पार्टी के लिए परिवार ही सबुकछ है: कोप्पल में पीएम मोदी

15:56 (IST)

मैं कर्नाटक के लोगों से आग्रह करता हूं कि वो वर्तमान राज्य सरकार से सवाल करें. वो सीएम सिद्धारमैया से पूछें कि जिन सिंचाई प्रोजेक्ट्स का वादा किया था उनका क्या हुआ? उन प्रोजेक्स के लिए जो पैसे मिले उनका क्या हुआ? : कोप्पल में पीएम मोदी 

15:53 (IST)

ऐसा क्यों है कि कर्नाटक के किसानों को पानी की कमी का सामना करना पड़ता है? स्लीप मोड में चल रही कर्नाटक की कांग्रेस कांग्रेस सरकार किसानों की समस्या ठीक करने के लिए कुछ भी नहीं कर रही है.

15:44 (IST)

दो साल पहले मैंने मन की बात कार्यक्रम में कोप्पल की एक युवा लड़की का जिक्र किया था. मैं बेहद खुश हूं कि उस लड़की ने स्वच्छता मिशन को पूरे उत्साह के साथ लिया और इसका असर ये हुआ कि इलाके में कई महिलाएं सफाई अभियान से जुड़ चुकी हैं: कोप्पल में पीएम मोदी 

14:00 (IST)

वोट बैंक की राजनीति में डूबी हुई कांग्रेस बेटियों के नाम पर वोट मांग रही है. बेटी हिंदू की हो या मुसलमान की, बेटी होती है. बेटियों का सम्मान होना चाहिए. बेटियों को सुरक्षा मिलनी चाहिए: पीएम मोदी

13:58 (IST)

ये कांग्रेस पार्टी ही है जिसने तीन तलाक पर बिल नहीं पास होने दिया. कांग्रेस भला कैसे महिला सशक्तिकरण की बात कर सकती है: पीएम मोदी

13:55 (IST)

वहीं राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम सिर्फ मन की बात करते हैं, देश की नहीं सुनते हैं.

13:52 (IST)

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को अपने नामदार नेताओं पर भरोसा नहीं, कुछ कांग्रेस नेता कह रहे हैं, बेटे से नहीं होगा. कुछ नेताओं ने कहा है कि मां के ले आओ शायद जमानत बच जाए.

13:48 (IST)

महिलाओं की सुरक्षा के लिए हमने कड़ा कानून बनाया: पीएम मोदी

13:45 (IST)

केंद्र सरकार सामाजिक सुरक्षा योजनाएं लेकर आई, जिससे गरीबों की मदद मिल रही है: पीएम मोदी

13:34 (IST)

13:33 (IST)

जब राज्य में सूखा पड़ा तब कांग्रेस ने कर्नाटक के किसानों के लिए क्या किया. उनके मंत्री दिल्ली में राजनीति करने में व्यस्त थे: कर्नाटक के विजयापुर में पीएम मोदी 

13:29 (IST)

कांग्रेस अभी से ईवीएम को दोष देने के लिए योजना बना रही है. ओपिनियन पोल त्रिशंकू विधानसभा का भ्रम फैला रहा है: पीएम मोदी

13:27 (IST)

कांग्रेस जनता को बांटने का काम कर रही है. बांटो और राज करो कांग्रेस की नीति है. जनता कांग्रेस को पांच साल की कड़ा सजा देगी: कर्नाटक के विजयापुर में पीएम मोदी

13:25 (IST)

13:25 (IST)

कर्नाटक के विजयापुर में पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस अभी से हार के बहाने खोज रही है.

कर्नाटक में चुनाव प्रचार अंतिम अंतिम चरण में पहुंच गया है. प्रचार के घमासान में सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी ने वोटरों को लुभाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को राज्य में तीन रैलियां करेंगे. पीएम मोदी विजयपुरा, कोप्पल और बेंगलुरु में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.


कर्नाटक में प्रधानमंत्री का आज का चुनावी कार्यक्रम

- दोपहर 1 बजे विजयपुरा में रैली

- दोपहर 3 बजे कोप्पल में रैली

- शाम 6.30 बजे बेंगलुरु में रैली

प्रधानमंत्री ने बीते 1 मई से 'कर्नाटक मिशन' के तहत अपना चुनाव प्रचार शुरू किया था. अब तक वो यहां 14 चुनावी रैलियां कर चुके हैं. पहले के तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी की कर्नाटक में कुल 15 रैलियां होनी थी. लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 21 कर दिया गया.

अमित शाह रोड शो कर बीजेपी के पक्ष में बनाएंगे माहौल

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपनी चुनावी रणनीति को अमलीजामा पहनाने के लिए कर्नाटक में कैंप किए हुए हैं. मंगलवार को वो 4 रोड शो करेंगे.

सोनिया गांधी की होगी एकमात्र चुनावी रैली

मंगलवार को ही यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी कर्नाटक के बीजापुर में शाम साढ़े 4 बजे रैली करेंगी. राज्य में सोनिया की यह एकमात्र रैली होगी. सोनिया गांधी की यह 21 महीने बाद कोई चुनावी रैली होगी.

बता दें कि वर्ष 2016 में यूपी के वाराणसी में रोड शो के दौरान सोनिया गांधी की अचानक तबीयत खराब हो गई थी. उसके बाद से वो किसी प्रचार कार्यक्रम में नहीं उतरीं हैं.

मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भी राज्य में कई चुनावी कार्यक्रम हैं. यह पिछले 3 महीने में राहुल गांधी का 9वां कर्नाटक दौरा है.

इसके अलावा मुख्यमंत्री सिद्धरमैया भी मंगलवार को मैसुरु में एक चुनावी रैली करेंगे.

कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को वोटिंग होनी है. राज्य में 15 मई को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे.