view all

कर्नाटक: कम नहीं हो रही बीजेपी की मुश्किलें, सांसद के खिलाफ एफआईआर

इससे पहले अमित शाह येदुरप्पा सरकार को सबसे भ्रष्ट बताकर गलती कर चुके हैं

FP Staff

बीजेपी सांसद प्रह्लाद जोशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले जोशी की गिरफ्तारी एक बड़ा झटका है. आरोप है कि जोशी ने हुब्बली की मस्जिदों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. प्रहलाद जोशी की टिप्पणी के बाद शुक्रवार शाम को मुस्लिम समुदाय ने प्रदर्शन किया था. इसके बाद ये मामला दर्ज हुआ. मस्जिद जमात के जफरसाब खाजी और महमद हानिफ हुल्लापडी के आरोपों के अनुसार जोशी ने गुरुवार को कहा कि कई मस्जिदों में अवैध हथियार रखे गए हैं. जोशी पर आईपीसी की धारा 153 और 298 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

जोशी कर्नाटक बीजेपी के पूर्व चीफ हैं और धारवाड़ से सांसद हैं. आरोपों की मानें तो जोशी ने हुब्बली इलाके की मस्जिदों की तुलना पाकिस्तान से कर दी थी. कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को पिछले कुछ समय में कई झटके झेलने पड़े. लिंगायत को अलग धर्म मानने और अमित शाह के गलती से येदुरप्पा की सरकार को सबसे भ्रष्ट बताने के बाद ये नई समस्या उनके सामने है.