view all

शत्रुघ्न सिन्हा की पीएम मोदी को नसीहत: 'पद की मर्यादा बनी रहनी चाहिए'

उन्होंने कहा , ‘श्रीमान, आज चुनाव प्रचार थम जाएगा, धन शक्ति के बावजूद जन शक्ति प्रबल होगी'

FP Staff

कर्नाटक में पीएम मोदी के चुनाव प्रचार के तरीके से नाखुश बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. इसी के साथ उन्होंने पीएम मोदी को सलाह भी दी है.  उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी को प्रधानमंत्री की मर्यादा और गरिमा बरकरार रहनी चाहिए.

अक्सर पार्टी से अलग रूख अपनाने वाले सिन्हा ने कई ट्वीट किए. उन्होंने ट्वीट में मोदी को टैग किया और कहा कि प्रधानमंत्री बनने से ‘कोई बुद्धिमान नहीं बन जाता’


उन्होंने कहा , ‘श्रीमान, आज चुनाव प्रचार थम जाएगा, धन शक्ति के बावजूद जन शक्ति प्रबल होगी’.

उन्होंने मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दोनों को टैग करते हुए लिखा , ‘  मुझे एक स्टार प्रचारक के तौर पर आमंत्रित नहीं किया गया जैसे बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश से लेकर गुजरात जैसे राज्य में नहीं किया गया. कारण हम सभी को पता है.

उन्होंने कहा कि मैं नम्रतापूर्वक एक पुराने मित्र , शुभचिंतक और पार्टी समर्थक के तौर पर सुझाव देता हूं ... हमें सीमा पार नहीं करनी चाहिए. हमें निजी नहीं होना चाहिए. मर्यादा बनाए रखते हुए मुद्दों को रखना चाहिए. माननीय प्रधानमंत्री की मर्यादा और गरिमा बरकरार रहनी चाहिए.’

आखिरी ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'कर्नाटक के लोगों को तय करने दीजिए और सबसे बेहतर इंसान को जीतने दीजिए. विजय कर्नाटक! जय हिंद!'

(भाषा से इनपुट)