view all

कपिल मिश्रा की बेहोशी पर ट्विटरबाजों ने ली चुटकी

कपिल मिश्रा सुबह से ही आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा स्‍वराज इंडिया पार्टी सहित कुछ दूसरे लोगों के निशाने पर रहे

FP Staff

अरविंद केजरीवाल पर खुलासे करने वाले कपिल मिश्रा सोशल मीडिया पर लोगों का शिकार बन गए. ट्विटर पर कपिल मिश्रा की बेहोशी से लेकर केजरीवाल पर भ्रष्‍टाचार के खुलासों पर लोगों ने जमकर चुटकी ली. यहां तक कि #मिश्राजी_की_बकलोलि हैशटैग भी चल गया.

कपिल मिश्रा सुबह से ही आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा स्‍वराज इंडिया, अभिनेताओं और अन्‍य पेशेवरों के निशाने पर रहे. कपिल की बेहोशी को लोगों ने नौटंकी कहा.


सत्याग्रह कर रहे कपिल मिश्रा अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मांगते-मांगते ही बेहोश हो गए

आइए दिखाते हैं कुछ ऐसे ही ट्वीट जिनमें कपिल मिश्रा की जमकर खिंचाई हुई. स्‍वराज इंडिया अभियान के योगेंद्र यादव ने कपिल मिश्रा पर निशाना साधते हुए इसे गुरु-शिष्‍य परंपरा कह दिया. योगेंद्र ने ट्वीट किया

बेहोश हुए कपिल मिश्रा

एक अन्‍य व्‍यक्ति‍ खालिद ने कपिल मिश्रा की बेहोशी पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया.

एक्‍टर और निर्माता कमाल खान ने भी कपिल मिश्रा की बेहोशी को एक्टिंग बताते हुए ट्वीट किया.

जबकि रोफल गुजराती ने कपिल मिश्रा के अनशन के दौरान खुलासे को कपिल शर्मा के शो की तर्ज पर द कपिल मिश्रा शो करार दिया.

पेशे से इंजीनियर मंजरी ने भी कपिल को निशाने पर लिया.

इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के प्रवक्‍ता दिलीप पांडे ने भी बेहोशी पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया.

इसी क्रम में आरती ने कहा कि कपिल मिश्रा से पांच मई को सीएम हाउस जाने के बारे में सवाल किया जाता वे बेहोश हो गए. आरती ने ट्वीट किया.

न्यूज़ 18 साभार