view all

कपिल मिश्रा ने आप नेताओं की तुलना जानवरों से की तो लोगों ने पूछे सवाल

आशुतोष और आतिशी मार्लेना शिक्षा व्यवस्था पर लाइव कर रहे थे जिसको रीट्वीट करते हुए कपिल मिश्रा ने संस्कृत में ट्वीट किया है

FP Staff

दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के बर्खास्त नेता कपिल मिश्रा ने एक बार फिर आप नेताओं पर निशाना साधा है. इस बार मिश्रा ने आप नेताओं पर संस्कृत में ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने आप नेताओं की तुलना जानवरों से की है. उन्होंने लिखा ‘उष्ट्रानाम विवाहेषु गीतं गायन्ति गदार्भा, परस्परं प्रशंसति अहो रूपं अहो ध्वनि.’ इस ट्वीट का हिन्दी अनुवाद इस प्रकार है, ‘ऊंट की शादी में गधा गीत गाता है, और दोनों एक दूसरे की प्रशंसा करते हैं कि वाह क्या तेरा रूप है वाह क्या तेरी आवाज है.’

कपिल मिश्रा ने जिस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए निशाना साधा है. उसमें आशुतोष और आतिशी मार्लेना दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था पर लाइव कर रहे थे. आम आदमी सरकार का दावा है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने के बाद दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में आमूल चूल बदलाव हुआ है.

कपिल मिश्रा के इस ट्वीट पर लोगों ने भी आम आदमी पार्टी को खरीखोटी सुनाई है. आम आदमी पार्टी से बर्खास्त होने के बाद से लगातार कपिल केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं. लेकिन उनके इस ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया भी काफी अजीब आई है.

वाचस्पति तिवारी नाम के यूजर ने कपिल मिश्रा को सलाह दी है कि अपने विरोधियों को जरा मुंह तो खोलने दो. जिससे वो सांस तो ले सके.

मनीष द्विवेदी ने कपिल मिश्रा के इस ट्वीट से कुछ समझा है. मनीष ने लिखा 'मिश्रा जी का कहना है कि समान विचारों वाले चापलूस एक दूसरे की चापलूसी में लगे रहते हैं.'

राजू श्रीवास्तव के पैरोडी अकाउंट से भी एक जवाब आया है. पढ़िए और समझिए कहना क्या चाहते हैं.

गिरिजा मांझा ने लिखा ' अब ये बता दीजिए कि इनमें से ऊंट कौन हौ और गधा कौन है.'