view all

'आप' के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने अनशन खत्म किया

कपिल अब मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सबूत सौंपने सीबीआई के पास जाएंगे

FP Staff

दिल्ली के पूर्व जल संसाधन और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने छठे दिन अपना अनशन तोड़ दिया है. कपिल अब मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सबूत सौंपने सीबीआई के पास जाएंगे.

कपिल मिश्रा रविवार को आम आदमी पार्टी के खिलाफ जारी किए गए सारे दस्तावेज सीबीआई को सौंपेंगे.

पूर्व मंत्री ने पार्टी पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए हैं और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया था कि आप पिछले तीन वर्षों से काले धन को सफेद कर रही है.

कपिल मिश्रा ने अस्पताल के अंदर डॉक्टरों की मौजूदगी में अनशन खत्म किया. कपिल ने कहा कि मंगलवार को 11 बजे सीबीआई सीबीडीटी जाऊंगा और शिकायत दूंगा.

जो लोग मजाक उड़ा रहे उनको बता दूं 5 दिन अनशन के बाद अस्पताल आया. केजरीवाल जी खांसी में 15 दिन के लिए अस्पताल चले जाते है. केजरीवाल पर्दे के पीछे छिप के बैठे है. पत्नी को सामने लाते हैं.

आम आदमी पार्टी द्वारा खुद को और नील को बीजेपी का एजेंट बताए जाने से खफा कपिल मिश्रा ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें नील केजरीवाल के साथ दिखाई दे रहे हैं.