view all

कानपुर में 76 पार्षदों ने मेयर को सौंपा इस्तीफा, कर्मचारी यूनियन से हुआ झगड़ा

जानकारों का कहना है कि इस विवाद में कर्मचारी यूनियन और पार्षद में से कोई भी समझौते के लिए तैयार नहीं है

FP Staff

कानपुर में 76 पार्षदों द्वारा इस्तीफा देने की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक महापौर कक्ष में कर्मचारियों और पार्षदों के बीच हुई मारपीट के बाद 76 पार्षदों ने अपना इस्तीफा मेयर प्रमिला पाण्डेय को सौंप दिया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जानकारों का कहना है कि इस विवाद में कर्मचारी यूनियन और पार्षद में से कोई भी समझौते के लिए तैयार नहीं है. इसी वजह से पूरे कानपुर के कई इलाकों में नगर निगम के कर्मचारियों ने मंगलवार को काम नहीं किया.


हालांकि कानपुर नगर निगम कर्मचारियों ने 10 दिनों से चल रहे कार्य बहिष्कार को मंगलवार को स्थगित कर दिया. बुधवार से सभी निगमों में काम सुचारु रूप से होगा. इस पूरे मामले की शुरुआत पार्षद राघवेंद्र मिश्रा और नीरज वाजपेयी द्वारा की कथित मारपीट से हुई थी. कर्मचारी नासिर ने आरोप लगाया था कि इन दोनों पार्षदों ने उसके साथ 16 नवंबर को मारपीट की.

इन मुद्दे को सुलझाने के लिए 20 नवंबर को एक बैठक बुलाई गई जिसमें पार्षदों और कर्मचारियों के बीच फिर मारपीट हुई. मामला इतना बढ़ गया कि कर्मचारियों ने पार्षदों की गिरफ्तारी न होने से हड़ताल की घोषणा कर दी.