view all

कमलनाथ ने ली मध्य प्रदेश के सीएम पद की शपथ, शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे

एमपी के मुख्यमंत्री के तौर पर कमलनाथ पद की शपथ ले चुके हैं.

FP Staff

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई. जिसके बाद अब एमपी के मुख्यमंत्री के तौर पर कमलनाथ पद की शपथ ले चुके हैं. कमलनाथ मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री हैं. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

मध्यप्रदेश में कमलनाथ के शपथग्रहण से पहले मंत्रोच्चारण किया गया. शपथग्रहण में कई धर्म गुरुओं की मौजूदगी भी रही. साथ ही मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. शिवराज सिंह चौहान मंच पर मौजूद थे और उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ हाथ में हाथ मिलाकर खुशी के साथ हवा में भी लहराया. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत कई बड़े नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए.


230 विधानसभा सीटों वाले मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 114 सीटें मिली थीं. वहीं बीएसपी की अध्यक्ष मायावती और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान किया.

2019 के लोकसभा चुनाव में साथ आ सकती कांग्रेस और आप: सूत्र

छत्तीसगढ़ में 68 करोड़पति विधायक, टीएस सिंहदेव के पास सबसे ज्यादा संपत्ति