view all

टिकट के लिए 30 बीजेपी एमएलए पार्टी से संपर्क में हैं- कमलनाथ

कमलनाथ के दावों को गलत बताते हुए भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने दावा किया कि कांग्रेस नेता खुद भगवा पार्टी के संपर्क में थे

FP Staff

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमलनाथ का दावा है कि 30 बीजेपी विधायक आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट पाने के लिए कांग्रेस पार्टी से संपर्क में हैं. नाथ ने कहा, 'हमारे पास टिकट के लिए 2,500 उम्मीदवार हैं और उनमें से 30 वर्तमान भाजपा विधायक हैं.'

चुनाव में टिकट बंटवारे के बारे में सवाल पूछे जाने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'एक सर्वे की रिपोर्ट मुझे मिल गई है और दूसरी सोमवार शाम तक मिलने की उम्मीद है. इन रिपोर्टों के आधार पर ही टिकट किन्हें दिए जाएंगे वो तय होगा.' उन्होंने कहा कि टिकट देने के लिए मानदंडों में 'जनाधार' और 'पार्टी संगठन का समर्थन' शामिल हैं.


कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों ही ने कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी की इच्छा जाहिर की है. लेकिन अभी तक दोनों में से ही किसी ने भी चुनाव लड़ने की घोषणा नहीं की है.

न्यूज18 के मुताबिक चुनाव के पहले गठबंधन की संभावना पर, नाथ ने कहा, 'समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों के साथ बातचीत अभी भी चल रही है.'

वहीं कमलनाथ के दावों को गलत बताते हुए भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने दावा किया कि कांग्रेस नेता खुद भगवा पार्टी के संपर्क में थे. उन्होंने ट्वीट किया है कि- 'कमलनाथ जी खुद भाजपा के संपर्क में हैं ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें सहायता मिल सके. कांग्रेस नेता के इस दावे के पीछे का मकसद सिर्फ भोपाल में राहुल गांधी की यात्रा से पहले सनसनी फैलाना और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे पार्टी नेताओं से ज्यादा नंबर पाना है.