view all

कमल हासन करेंगे राजनीतिक पार्टी का ऐलान, केजरीवाल होंगे शामिल

कमल हासन की पार्टी के औपचारिक गठन पर बुधवार को मदुरै में होने वाले कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे

Bhasha

फिल्म अभिनेता कमल हासन बुधवार यानी 21 फरवरी से अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. कमल हासन ने कहा कि बुधवार को वो अपनी पार्टी का ऐलान करेंगे. उन्होंने बताया कि इससे पहले वो रामेश्वरम जाएंगे. फिर शाम को पार्टी के झंडे के साथ अपने राजनीतिक विचार लोगों के सामने रखेंगे.

कमल हासन की पार्टी के औपचारिक गठन पर बुधवार को मदुरै में होने वाले कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे. अभिनेता के खेमे ने यह जानकारी दी है. हासन के करीबी सूत्रों ने कहा कि आप सुप्रीमो के सभा को संबोधित करने की भी संभावना है. उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल बुधवार शाम को मदुरै में होने वाली जनसभा में शामिल होंगे.’

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सितंबर 2017 में चेन्नई में हासन से मुलाकात की थी जब अभिनेता ने राजनीतिक पारी शुरू करने के संकेत दिए थे. इसी के साथ हसन ने द्रविड़ राजनीति पर दांव खेला है. उन्होंने सोमवार को भरोसा दिलाया है कि वह अपनी द्रविड़ राजनीति में सफल होंगे.

तमिलनाडु में द्रविड़ पार्टियों की मौजूदगी के बारे में संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘आपको तब पता चलेगा जब मैं इसे सफल बनाऊंगा.’ दिग्गज अभिनेता ने द्रविड़ विचारधारा की तारीफ की.

पिछले माह उन्होंने ‘द्रविड़’ होने के नाते दक्षिणी राज्यों में एकता की वकालत करते हुए कहा था ‘यह (द्रविड़ होना) हमारी पहचान है और यह दक्षिणी राज्यों को केंद्र के साथ शक्ति देगा.’