view all

कमल हासन का नया बयान, 'हिंदुत्व समूहों में भी आतंकवाद का जहर'

हासन ने लिखा है, 'दक्षिणपंथी समूह हिंदू आतंकवाद ना होने की बात नहीं कह सकते क्योंकि यह उनके कैंप में भी फ़ैल चुका है'

FP Staff

अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहे कमल हासन ने हिंदू आतंकवाद का जिक्र कर सनसनी फैला दी है. कमल हासन ने कहा है कि ऐसा नहीं कहा जा सकता कि हिंदू आतंकवाद नहीं है.

एक तमिल पत्रिका आनंद विकट में कमल हासन ने लिखा, 'शुरुआत में दक्षिणपंथी हिंदू समूह हथियार नहीं उठाते थे. वो अपने विरोधियों से बातचीत और वाद-विवाद करते थे पर अब वो इसकी जगह हिंसा का सहारा लेते हैं. हासन ने आगे लिखा है, 'दक्षिणपंथी समूह हिंदू आतंकवाद ना होने की बात नहीं कहा सकते क्योंकि यह उनके कैंप में भी फ़ैल चुका है.'


राजनीति में आ सकते हैं हासन

दरअसल कमल हासन ने एक सवाल के जवाब में ऐसा लिखा था जिसमें उनसे केरल के मुख्यमंत्री पिनारी विजयन के बयान के बारे में पूछा गया था. विजयन ने हिंदुत्व ताकतों का जिक्र किया था.

इसके अलावा हासन ने एआईडीएमके के भ्रष्टाचार में डूबे होने का भी आरोप लगाया है. वो काफी वक्त से राजनीति में कदम रखने का संकेत दे रहे हैं.