view all

पार्टी फंड के लिए फैन्स के भेजे पैसे लौटाएंगे कमल हासन

कमल हासन ने ये भी साफ किया है कि इसका मतलब यह नहीं हुआ कि मैं राजनीति में आने के अपने फैसले से यूटर्न ले रहा हूं

FP Staff

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन ने अपने जन्मदिन पर साफ कर दिया था कि वो राजनीति में आएंगे. उन्होंने नई पार्टी बनाने की तरफ भी इशारा किया था. हालांकि उनकी पार्टी अभी बनी नहीं है लेकिन फैन्स ने उन्हें फंड देना शुरू कर दिया है.

तमिल मैगजीन के लिए लिखे जाने वाले अपने सप्ताहिक कॉलम में उन्होंने लिखा है कि जिन लोगों ने पैसे दिए हैं, मैं उनके पैसे लौटा रहा हूं. यह इलीगल होगा कि पार्टी बनने और उसके नामकरण से पहले ही मैं फंड्स लूं. उन्होंने कहा कि पहले पार्टी बनेगी. उसका नाम रखा जाएगा उसके बाद ही फंड लिया जाएगा.


लेख में कमल हासन ने ये भी साफ किया है कि इसका मतलब यह नहीं हुआ कि मैं राजनीति में आने के अपने फैसले से यूटर्न ले रहा हूं. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि वो पार्टी के लिए लोगों से पैसे नहीं लेंगे.

उन्होंने कहा कि हमे पहले मजबूत नींव बनाने की जरूरत है ताकि मेरे बाद भी यह आंदोलन चलता रहे. यह सिर्फ सीट के लिए नहीं है बल्कि मेरी इच्छा में तमिलनाडु का विकास प्रथम है.

हसन ने ये कॉलम तब लिखा है जब एक रिपोर्ट आई थि कि अपने प्रस्तावित पार्टी के लिए उन्होंने प्रशंसकों से 30 करोड़ रुपए इकट्ठा किए हैं. बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके प्रशंसकों से कल्याणकारी गतिविधियों के लिए पैसा उधार लिया था, न कि पार्टी के लिए।

हासन ने अपने कॉलम में यह भी लिखा है कि उनके हिन्दू आतंकवाद के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया, हालांकि उन्होंने कहा है कि वो अपने बयान पर काबिल हैं. उन्होंने कहा कि मेरे बयान का गलत ट्रांसलेशन किया गया. मैंने आतंकवाद शब्द का इस्तेमाल कभी किया ही नहीं, लेकिन जो मैंने कहा है उसमें कोई बदलना नहीं है.