view all

VIDEO: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महिला नेता को मंच से उतारा, अलका लांबा ने साधा निशाना

मध्य प्रदेश के उज्जैन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

FP Staff

मध्य प्रदेश के उज्जैन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सिंधिया एक महिला को मंच से नीचे उतरने को कहते नजर आ रहे हैं. महिला प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरन सिंधिया और अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ मंच पर बैठी थीं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से सिंधिया को सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने भी सिंधिया पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट सिंधिया को टैग कर लिखा, ऐसा पहली बार नहीं कर रहे हैं, पहले भी महिलाओं का अपमान कुछ यूं ही कर अपनी राजसी झाड़ चुके हैं. नूरी खान को मैं लंबे समय से जानती हूं. वो बेहद ईमानदार और मेहनती कार्यकर्ता हैं. उन्होंने अपनी जगह अपने दम पर बनाई है. मुझे दुख हुआ है कि उनका अपमान मीडिया के सामने हुआ.

इस घटना से नाराज नूरी खान ने फेसबुक लाइव कर अपनी नाराजगी जाहिर की है और साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखने की भी बात कही है.

सोशल मीडिया पर हो रही है सिंधिया की कड़ी निंदा