view all

J&K: सातवें चरण का चुनाव खत्म, कश्मीर में 30 तो जम्मू में 84 फीसदी मतदान

2011 के बाद पहली बार हो रहे पंचायत चुनाव में अभी तक हिंसा की कोई बड़ी खबर नहीं आई है. दो चरणों का चुनाव बाकी है

FP Staff

जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनावों के सातवे चरण में 75.3 प्रतिशत मतदान हुआ. अगर जम्मू और कश्मीर की अलग अलग बात की जाए तो कश्मीर में 30.3 प्रतिशत वोट पड़े. वहीं जम्मू में 84.8 प्रतिशत मतदान हुआ.

कश्मीर के बड़गाम में सबसे कम 13.1 प्रतिशत मतदान हुआ. दक्षिण कश्मीर से सटे बड़गाम में इस साल एनकाउंटर की कई घटनाएं देखने को मिलीं हैं. वहीं दक्षिण कश्मीर के अनंननाग में सिर्फ 15.5 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं कुपवाड़ा में अधिकतम 45 फीसदी मतदान दर्ज हुआ उसके बाद दूसरे नंबर पर गादरबल रहा जहां 30.9 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बांदीपुरा में 25.2 और बारामुला में 17.8 प्रतिशत मतदान देखने को मिला.

सबसे ज्यादा मतदान रेयसी में हुआ जहां 86.7 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला. दूसरे नंबर पर पूंछ जिला रहा. यहां 86.6 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. राजौरी में 84, सांबा में 85.5 प्रतिशत मतदान हुआ.

2011 के बाद घाटी में पहली बार पंचायत चुनाव हो रहे हैं. 7 चरणों में अभी तक किसी तरह की हिंसा की वारदात देखने को नहीं मिली है. 2 चरणों के चुनाव अभी बाकी हैं.

ये भी पढ़ें:

J&K: पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के लिए वोटिंग खत्म, कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक रहा मतदान

जम्मू कश्मीर: पंचायत चुनाव में पांचवे चरण के लिए 71.1 फीसदी मतदान