view all

गठबंधन अपने आप में फेल, हमें अपनी रणनीति बनने की जरूरत नहीं: जितेंद्र सिंह

राज्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री बनने की आकांक्षा रखने वाले ये ऐसे लोगों का गठबंधन है जिनमें कोई समानता नहीं है

FP Staff

'गठबंधन अपने आप में फेल गठबंधन है. प्रधानमंत्री बनने की आकांक्षा रखने वाले ये ऐसे लोगों का गठबंधन है जिनमें कोई समानता नहीं है. मुझे नहीं लगता कि हमें किसी भी दबाव की रणनीति आजमाने की जरूरत है.' ऐसा कहना है प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह का.

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भी संसद महागठबंधन की तुलना महामिलावटी सरकार से की थी. महागठबंधन पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोगों ने उस काम को देखा है जो सिर्फ एक पूर्ण बहुमत की सरकार कर सकती है. उन्होंने हमारा काम देखा है. जनता हाल ही में इकट्ठा हुई महामिलावटी सरकार को नहीं चाहती है.

उन्होंने कहा '2014 में देश की जनता ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार चुनी और देश अनुभव करता है, जब मिलावटी सरकार होती है तब क्या हाल होता है, और अब तो महामिलावट आने वाला है. ये महामिलावट यहां पहुंचने वाली नहीं है, इसे आप कोलकाता इकट्ठा करो.'

प्रधानमंत्री ने कहा था 'एक बार बाबा साहेब आंबेडकर ने कहा था और हो सकता है कि ये मिलावट के रास्ते पर गए हुए कुछ लोगों को शायद उनमें श्रद्धा हो तो काम आएगा. बाबा साहेब आंबेडकर ने कहा था कांग्रेस में शामिल होना आत्महत्या करने जैसा होगा.'