view all

जयपुर: पुलिस हिरासत में बोले जिग्नेश- भागवत को नहीं रोका तो मुझे क्यों?

पुलिस का कहना है कि जहां मेवाणी मीटिंग के लिए जा रहे थे वहां धारा 144 लगी हुई है. इसके साथ पुलिस ने उन्हें जयपुर घूमने से भी रोक दिया गया है

FP Staff

राजस्थान पुलिस ने दलित नेता और गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवाणी को जयपुर एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया है. दरअसल वह राजस्थान के नागौर में एक मीटिंग करने जा रहे थे. पुलिस का कहना है कि जहां मेवाणी मीटिंग के लिए जा रहे थे वहां धारा 144 लगी हुई है. इसके साथ पुलिस ने उन्हें जयपुर घूमने से भी रोक दिया गया है.

इस पर जिग्नेश ने ट्वीट कर कहा 'अब DCP कह रहे हैं कि आप जयपुर भी नहीं जा सकते और वह मुझे वापस अहमदाबाद जाने के लिए जोर लगा रहे हैं. यहां तक कि मुझे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की भी इजाजत नहीं दी गई.'


इसके बाद उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा 'पिछले 2 घंटे से मैं जयपुर के डीसीपी से पूछ रहा हूं कि आपके पास मुझे रोकने का कोई ऑर्डर है तो उनके पास कोई जवाब नहीं है. वह कह रहे हैं ऊपर से बोला गया है. उन्होंने मेरा मोबाइल फोन भी ले लिया है.'

हालांकि पुलिस ने बाद में जिग्नेश को आदेश पत्र दे दिया है. जिसमें उनके आगे जाने पर रोक लगी हुई है. इसमें पुलिस ने कहा है कि उनके जाने से वहां का माहौल बिगड़ सकता है. खबरों के मुताबिक जिग्नेश मेवाणी की कार के सामने पुलिस की तीन गाड़ियां थीं.

इस दौरान जिग्नेश मेवाणी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत  पर भी निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया 'अगर भागवत मनुस्मृति के बारे में चर्चा करने नागौर जाते हैं, तो राजे उन्हें अनुमति दे देती है. वहीं मैं बाबा साहेब अंबेडकर के सिद्धांतों पर चर्चा करने जाना चाहता हूं तो मुझे रोका जा रहा है. वसुंधरा जी हमारा भी वादा रहा चुनाव में मजा आएगा.'