view all

चारा घोटाले के एक और मामले में लालूः 15 मार्च को आएगा फैसला

दुमका कोषागार से 3 करोड़ 31 लाख रुपये की अवैध निकासी हुई थी

FP Staff

बहुचर्चित चारा घोटाला के दुमका कोषागार मामले की सुनवाई पूरी हो गई. 15 मार्च को सीबीआई कोर्ट इस मामले में फैसला सुनाएगी. दुमका कोषागार मामले में लालू प्रसाद समेत 31 लोग आरोपी हैं.

दुमका कोषागार से 3 करोड़ 31 लाख रुपए की अवैध निकासी हुई थी. इस मामले में लालू प्रसाद यादव, जगन्नाथ मिश्रा, आर के राणा, जगदीश शर्मा, ध्रुव भगत सहित 31 आरोपी हैं.


दुमका कोषागार से जुड़े कांड संख्या 38ए/96 में दो चार्जशीट दायर की गईं थी. जिसमें एक में 48 और दूसरे में एक आरोपी का नाम शामिल था. चार्जशीट में कुल 49 लोगों को आरोपी बनाया गया था.

देवघर और चाईबासा मामले में सुनवाई हो चुकी है पूरी

मामले में 31 आरोपियों पर सुनवाई पूरी हो गई है. सुनवाई के दौरान दो सरकारी गवाह बने और कई आरोपियों की मौत हो गई.

दुमका के अलावा डोरंडा कोषागार मामले में लाल प्रसाद समेत सभी आरोपियों की सुनवाई जारी है. इससे पहले दे‌वघर और चाईबासा मामले में लालू प्रसाद समेत अन्य आरोपियों को सजा सुना दी गई है.

लालू प्रसाद को देवघर मामले में साढ़े तीन साल और चाईबासा मामले में पांच साल की सजा और अर्थ दंड सुनाए गए हैं. फिलहाल दोनों मामलों में लालू प्रसाद समेत अन्य दोषी रांची की होटवार जेल में सजा काट रहे हैं.