view all

Jharkhand Municipal Poll LIVE: लोहरदगा में ईवीएम खराब, मतदान बाधित

34 नगर निकायों में 50 फीसदी सीट महिलाओं के लिए रिजर्व हैं. मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं

FP Staff

झारखंड में 5 नगर निगम समेत 34 निकायों में चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. इसमें 749 पदों के लिए हो रहे मतदान में 21 लाख वोटर्स हिस्सा ले रहे हैं. इस बार के 34 नगर निकायों में 50 फीसदी सीट महिलाओं के लिए रिजर्व हैं.

मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. मतदान के लिए कुल 2389 बूथ बनाए गए हैं. इसमें सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए 1065 बूथों को अतिसंवेदनशील और 981 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है. कुल 12 हजार अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनात की गई है.


मतदान की मॉनिटरिंग के लिए पुलिस मुख्यालय और राज्य निर्वाचन आयोग में कंट्रोल रुम बनाए गए हैं.पहली बार दलीय आधार पर हो रहे चुनाव में नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर के साथ ही नगर परिषद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद को लेकर कई नेताओं की साख भी दांव पर लगी है.

लाइव अपडेट्स:

लोहरदगा के लूथरन स्कूल बूथ पर ईवीएम खराब. इससे मतदान बाधित.

सरायेकला में ईवीएम में कपाली नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद के लिए गलत सिंबल छपा. इस वजह से मतदान रोका गया. इस पर डीसी छवि रंजन ने कहा कि चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी जा रही है.

मंत्री सीपी सिंह ने परिवार के साथ किया मतदान, परिसीमन को लेकर अधिकारियों पर बरसे

( साभार: न्यूज 18 )