view all

बीजेपी और जेडीयू के बीच सीट बंटवारे पर समझौता, जल्द हो सकता है ऐलान

आरसीपी सिंह ने कहा, सीट साझा करने की चर्चा लंबे समय से चल रही थी. यह चर्चा अब आखिरी चरण में है

FP Staff

बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच सीट के बंटवारे पर जेडीयू नेता आरसीपी सिंह ने कहा, 'सीट साझा करने की चर्चा लंबे समय से चल रही थी. यह चर्चा अब आखिरी चरण में है. इस मामले में बहुत जल्द आधिकारिक घोषणा होगी.'

आरसीपी सिंह ने प्रशांत किशोर के जेडीयू में शामिल होने पर कहा, 'अगर कोई शख्स पोल का रणनीतिकार है तो वह पोल को अच्छी तरह से जानता है. प्रशांत किशोर नए नहीं हैं. हमें खुशी है कि वह जेडीयू में शामिल हुए. यही हमारी पार्टी और बाकियों में अंतर है.'


उन्होंने कहा, 'अगर आप जेडीयू के साथ काम करना चाहते हैं तो आकाश अनंत है. प्रशांत किशोर हमारे काम को मजबूत करेंगे.' बता दें कि सियासी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आज यानी रविवार से अपनी सियासी पारी की आगाज कर दिया है. पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में वो जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में औपचारिक रूप से शामिल हुए.

पार्टी में शामिल होने के बाद प्रशांत किशोर ने जेडीयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लिया. पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रशांत किशोर का कद जेडीयू में नीतीश कुमार के बाद नंबर 2 का होगा.