view all

राज्यसभा सांसद अली अनवर जेडीयू के संसदीय बोर्ड से सस्पेंड

सूत्रों के अनुसार शरद यादव को भी जेडीयू के राज्यसभा के नेता पद से हटाया जा सकता है

FP Staff

जेडीयू ने अपने नाराज चल रहे राज्यसभा सांसद अली अनवर को पार्टी के संसदीय बोर्ड से निलंबित कर दिया है. जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने शुक्रवार को यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि उनपर यह कार्रवाई विपक्षी पार्टियों की बैठक में शामिल होने की वजह से की गई है.

अली अनवर जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बनाने के फैसले के खिलाफ खुलेआम अपनी नाराजगी जताई थी. इसके बाद से ही जेडीयू द्वारा उनपर कार्रवाई की आशंका जताई जा रही थी.

हालांकि अली अनवर के साथ-साथ जेडीयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव भी नीतीश कुमार के फैसले के खिलाफ अपनी नाराजगी जता चुके हैं. अली अनवर पर कार्रवाई के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि शरद यादव पर भी पार्टी कार्रवाई कर सकती है. सूत्रों के अनुसार शरद यादव को भी जेडीयू के राज्यसभा के नेता पद से हटाया जा सकता है.