view all

जेडीयू की बैठक खत्म: सही वक्त पर माकूल जवाब देने की तैयारी

जेडीयू के प्रवक्ता ने कहा, तेजस्वी मामले पर आरजेडी को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए

FP Staff

पटना में जेडीयू की बैठक खत्म हो गई है. फिलहाल पार्टी की तरफ से कोई नेता भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. हालांकि नीतीश कुमार ने यह साफ कर दिया है कि कानून अपना  काम करेगा और पार्टी अपना काम करेगी.

जेडीयू के वरिष्ठ नेता रमई राम ने कहा है कि चार दिनों के बाद पार्टी कुछ अहम फैसला ले सकती है. जेडीयू के प्रवक्ता मंजीत सिंह ने सीधे तौर पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. हालांकि बातों ही बातों में उन्होंने यह जरूर कह  दिया, 'आरजेडी को इस मामले में फैसला लेना है.'


उन्होंने यह भी कहा, 'पार्टी सही वक्त पर फैसला लेगी. इसे किसी समय सीमा में बांधने की कोशिश मत कीजिए. इंतजार कीजिए, समय पर माकूल जवाब मिलेगा.'

इससे पहले सोमवार को आरजेडी की बैठक हुई थी. बैठक के बाद आरजेडी नेता और बिहार के वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा, 'तेजस्वी यादव के इस्तीफे पर कोई चर्चा नहीं हुई है.' आरजेडी की तरफ से यह भी कहा गया था कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे.

जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू की. इससे पहले पार्टी की बैठक में 'नीतीश कुमार को फैसला लेने का अधिकार दिया गया है.'

नीतीश कुमार ने कहा है, पार्टी पर आईटी का छापा नहीं पड़ा है. कानून अपना काम करेगा और पार्टी अपना काम करेगी.

जेडीयू के प्रवक्ता नीरज ने कहा, पार्टी की परंपरा और सिद्धांत से कोई समझौता नहीं होगा. अपराध और भ्रष्टाचार के साथ भी पार्टी समझौता नहीं करेगी.

नीरज ने कहा, 'हम गठबंधन धर्म का पालन करना जानते हैं. जिन पर आरोप है वह तथ्यों के साथ मीडिया के सामने, जनमानस के सामने और लोगों के सामने पूरा विवरण दे.' नीरज ने बगैर आरजेडी का नाम लिए निशाना साधा.