view all

JDS ने सामान्य वर्ग में गरीबों के लिए 10% आरक्षण का किया समर्थन

जेडीएस सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगों के लिए सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 10 फीसदी आरक्षण उपलब्ध कराने के केंद्र के कदम का समर्थन किया है

Bhasha

जेडीएस सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगों के लिए सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 10 फीसदी आरक्षण उपलब्ध कराने के केंद्र के कदम का मंगलवार को समर्थन किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'जनता दल (सेक्यूलर) सवर्णों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए नौकरियों और शैक्षिक संस्थानों में 10 फीसदी आरक्षण का समर्थन करता है.'

उन्होंने कहा, 'हम समाज के वंचित और कमजोर वर्गों की बेहतरी के लिए हमेशा खड़े हुए और खड़े होते रहेंगे.' जेडीएस के कर्नाटक से देवेगौड़ा समेत दो लोकसभा सांसद हैं. लोकसभा चुनावों से पहले एक बड़ा कदम उठाते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगों के लिए नौकरियों एवं शिक्षा में 10 फीसदी आरक्षण को सोमवार को मंजूरी दे दी थी.


बीजेपी के समर्थन का आधार मानी जाने वाली अगड़ी जातियों की लंबे समय से मांग थी कि उनके गरीब तबकों को आरक्षण दिया जाए. कांग्रेस ने इस कदम को चुनावी नौटंकी करार दिया है. जेडीएस कर्नाटक में कांग्रेस गठबंधन के साथ सत्ता में है.