view all

जयललिता नहीं रहीं और करुणानिधि बीमार हैं, अब मैं आऊंगा: रजनीकांत

रजनीकांत ने कहा कि तमिलनाडु को एक नेता की जरूरत है. मैं आऊंगा और उस खाली स्थान को पूर्ण करूंगा

FP Staff

सुपरस्टार रजनीकांत ने सोमवार को राजनीति में आने की घोषणा के बाद पहली बार अपने समर्थकों को संबोधित किया. रजनीकांत ने चेन्नई में डॉ. MGR एजुकेशनल और रिसर्च इंस्टीट्यूट में फिल्म इंडस्ट्री में अपने वरिष्ठ एमजी रामचंद्रन की मूर्ति का अनावरण भी किया.

जनता को संबोधित करते हुए रजनीकांत ने कहा 'मुझे पता है राजनीति में सफर आसान नहीं है. यह संघर्षों और बाधाओं के माध्यम से एक यात्रा है, लेकिन मैं वैसा ही शासन को दे सकता हूं जो उन्होंने (एमजीआर) आम लोगों को दिया. मेरा विश्वास है कि मैं भी ऐसा कर सकता हूं'


उन्होंने कहा 'जयललिता नहीं रहीं और करुणानिधि बीमार हैं. तमिलनाडु को एक नेता की जरूरत है. मैं आऊंगा और उस खाली स्थान को पूर्ण करूंगा.'

इस दौरान रजनीकांत ने सत्ताधारी नेताओं पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा 'राज्य सरकार और नेता पूछते हैं कि क्यों अभिनेता अपना मेकअप उतारकर राजनीति को अपना पेशा बना रहे हैं?. मैं 67 वर्षीय हूं, आपने (सरकार) काम नहीं किया इसलिए मैं राजनीति में आया हूं.'

सुपरस्टार ने कहा 'मुझे उम्मीद नहीं थी कि वर्तमान राजनीतिक दल मेरा स्वागत करेंगे. लेकिन आप (राजनीतिक दल) मुझे और दूसरों को क्यों हतोत्साहित कर रहे हैं?' उन्होंने कहा कि मैंने राजनीति का पाठ अपने करीबी ए करुणानिधि, जी. के मूपनार से सीखा है. राजनीति एक ऐसा पथ है जहां सांप, कांटे और कठिनाइयां हैं.

उन्होंने कहा कि मुझे पता है राजनीति का रास्ता आसान नहीं है. यह संघर्षों का पथ है, लेकिन मैं वहीं प्रशासन दूंगा जो एमजीआर ने आम लोगों को दिया और मुझे विश्वास है ऐसा मैं कर लूंगा.

रजनीकांत ने कहा 'मुझे लगता है कि मेरे प्रशंसकों ने बैनर लगाए हुए हैं जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है, यह हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन है. मैं प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि इन गतिविधियों में शामिल न हों और बैनर हटा लें.'