view all

नहीं रहीं अम्मा: जयललिता के निधन के बाद तमिलनाडु में 7 दिनों का शोक

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का निधन हो गया है, वह 68 वर्ष की थीं...

Pawas Kumar

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का निधन हो गया है, वह 68 वर्ष की थीं. जानकारी के मुताबिक, जयललिता ने सोमवार रात 11.30 बजे अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली.

जयललिता की मृत्यु की घोषणा के कुछ देर बाद एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेता ओ पनीरसेल्वम को पार्टी का नया नेता चुना गया. उन्हें राजभवन में राज्यपाल विद्यासागर राव ने राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई.


तमिलनाडु में मंगलवार से 7 दिन के राजकीय शोक की घोषणा कर दी गई है. अगले तीन दिन स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. राजकीय शोक के दौरान झंडे आधे झुके रहेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जयललिता के निधन पर शोक जताया है.

चेन्नई के अपोलो अस्पताल में दो महीने से अधिक समय से भर्ती तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को रविवार शाम दिल का दौरा पड़ा था.

तमिलनाडु सरकार के वरिष्ठ मंत्री अस्पताल में मौजूद हैं. जयललिता को दिल का दौरा पड़ने की खबर मिलने के बाद अपोलो अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता जमा हो गए थे. अस्पताल के इर्द-गिर्द भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है. अस्पताल के आसपास बैरिकेड लगाए गए हैं और निकट की सड़कों पर पुलिस की मौजूदगी है.

जयललिता को 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था. कई डॉक्टरों ने उनका इलाज किया जिसमें ब्रिटेन से आए विशेषज्ञ भी शामिल थे.

हफ्तों तक आईसीयू में भर्ती होने के बाद उन्हें कुछ दिन पहले स्पेशल रूम में लाया गया, जहां पार्टी के मुताबिक 'लोगों से मिलने के लिए ज्यादा जगह थी.' मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले एक बयान जारी कर अपनी सेहत में आए सुधार को 'पुनर्जन्म' बताया था और कहा था कि वह पूरी तरह स्वस्थ होकर जल्द से जल्द काम पर लौटना चाहती हैं.