view all

जम्मू कश्मीर के DGP एसपी वैद के ट्रांसफर पर उमर अब्दुल्लाह ने पूछा- इतनी जल्दबाजी क्यों?

उमर अब्दुल्लाह ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को बदलने के समय की आलोचना करते हुए कहा कि एस पी वैद को हटाने की जल्दबाजी करने की कोई जरुरत नहीं थी

Bhasha

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को बदलने के समय की आलोचना करते हुए कहा कि एस पी वैद को हटाने की जल्दबाजी करने की कोई जरुरत नहीं थी और स्थायी व्यवस्था किए जाने के बाद ही ऐसा किया जाना चाहिए था. राज्य सरकार ने गुरूवार देर रात को वैद को हटा दिया था. उनके स्थान पर स्थायी नियुक्ति होने तक प्रदेश के कारागार महानिदेशक दिलबाग सिंह को पदभार सौंपा गया है.

उमर अब्दुल्लाह ने वैद को हटाने की सरकार की घोषणा के बाद टि्वटर पर कहा, 'एसपी वैद को हटाने की जल्दबाजी करने की कोई जरुरत नहीं थी. स्थायी व्यवस्था होने के बाद ही उन्हें हटाया जाना चाहिए था. नेतृत्व के भ्रम से निपटने के अलावा भी जम्मू कश्मीर पुलिस के पास काफी समस्याएं हैं.'


उन्होंने कहा, 'महानिदेशक बदलना प्रशासन का विशेष अधिकार है लेकिन अस्थायी व्यवस्था के तौर पर पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति क्यों? मौजूदा महानिदेशक नहीं जानते कि क्या वह इस पद पर रहेंगे और अन्य लोग उनका स्थान लेने की कोशिश करेंगे. इसमें से कुछ भी जम्मू कश्मीर पुलिस के लिए अच्छा नहीं है.'