view all

J&K पंचायत चुनाव LIVE UPDATES: पहले चरण का मतदान जारी, अब तक 18.5 फीसदी पड़े वोट

चुनाव कश्मीर घाटी के 6 जिलों, लद्दाख के दो जिलों और जम्मू क्षेत्र के 7 जिलों में हो रहा है

FP Staff

अपडेट 3- सुबह 11 बजे तक 18.5 फीसदी पहले चरण का मतदान हो चुका है. श्रीनगर, गंदेरबल, बडगाम, बारामूला, कुपवाड़ा, हंदवाड़ा, बंदीपोड़ा, सोपोर, लेह और कारगिल जिलों में अभी भी मतदान जारी है.

अपडेट 2- श्रीनगर के बलहामा इलाके में स्थित गवर्मेंट गर्ल्स सेकेंडरी स्कूल में लोग वोट देने पहुंच रहे हैं.

अपडेट 1- जम्मू-कश्मीर के उड़ी और उधमपुर में लोग घरों से निकलकर मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर में आज पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है. चुनाव कश्मीर घाटी के 6 जिलों, लद्दाख के दो जिलों और जम्मू क्षेत्र के 7 जिलों में हो रहा है. पहले चरण के चुनाव में 536 सरपंच हलकों के लिए 427 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि 4,048 पंच वार्डों के लिए 5,951 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिए खड़े हुए हैं.

कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में 64 सरपंच हलकों के लिए 64 उम्मीदवार तो 498 पंच वार्डों के लिए 762 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. बारामूला जिले में 63 सरपंच हलकों के लिए 148 प्रत्याशी और 497 पंच वार्डों के लिए 630 उम्मीदवार चुनावी जंग में उतरे हैं. श्रीनगर में, 45 पंच वार्डों के लिए 9 और 26 सरपंच हलकों के लिए 35 उम्मीदवार हैं. सुचारू रूप से चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पहले ही कर ली गई थी.

यह चुनाव गैर पार्टी आधार पर हो रहे हैं. बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और सीपीएम, सुप्रीम कोर्ट में संविधान के अनुच्छेद 35A को चुनौती देने के कारण चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. इन पार्टियों ने पिछले महीने हुए नगर निकाय चुनाव का भी बहिष्कार किया था. वहीं अलगाववादियों ने चुनाव के बहिष्कार की अपील की है जबकि आतंकवादियों ने चुनाव में हिस्सा लेने वालों को निशाना बनाने की धमकी भी दी है.