view all

J&K: कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग जारी

कश्मीर के 639 और जम्मू डिविजन के 1,979 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान दोपहर 2 बजे खत्म होगा

FP Staff

जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी है. इस चरण में कुल 2618 मतदान केंद्रों पर लोग सुबह 8 बजे से लाइन में लगकर अपने वोट दे रहे हैं.

मतदान को देखते हुए यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीआरपीएफ) को तैनात किया गया है. जिन इलाकों में मंगलवार को मतदान हो रहा है वहां आज छुट्टी घोषित की गई है.

कश्मीर के 639 और जम्मू डिविजन के 1,979 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे शुरू हुआ मतदान दोपहर 2 बजे खत्म होगा. चौथे चरण के चुनाव के लिए 777 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है जिनमें कश्मीर के 571 और जम्मू के 206 मतदान केंद्र शामिल हैं.

चौथे चरण में सरपंच की 339 सीटों और पंच की 1749 सीटों के लिए 5470 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में 99 सरपंच और 969 पंच निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं.

चौथे चरण में 4,72,160 मतदाता सरपंच सीटों के लिए जबकि 3,32,502 वोटर पंच सीटों के लिए मतदान करेंगे.

बता दें कि पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 17 नवंबर को हुआ था जिसमें कुल 74.1 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को हुआ था जिसमें कुल 71.1 प्रतिशत वोट पड़े थे. 24 नवंबर को तीसरे चरण के चुनाव में कुल 75.2 फीसदी वोट पड़े थे.

जम्मू-कश्मीर में कुल 9 चरणों में पंचायत चुनाव होने हैं.

(भाषा से इनपुट)