view all

J&K: गांदेरबल में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, 2-3 के घिरे होने की खबर

अंतिम सूचना मिलने तक यह मुठभेड़ जारी है और दोनों तरफ से फायरिंग चल रही है

FP Staff

जम्मू-कश्मीर के गांदेरबल जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. बताया जा रहा है कि सेना को सुहामा इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद यहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.

घेराबंदी बढ़ने पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसपर जवान करारा जवाब दे रहे हैं. अंतिम सूचना मिलने तक यह मुठभेड़ जारी है. दोनों ओर से फायरिंग चल रही है.


शोपियां में एनकाउंटर में मार गिराए गए थे 2 हिज्बुल आतंकी

इससे पहले रविवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. शनिवार शाम को शुरू हुई यह मुठभेड़ देर रात तक चली थी. रविवार सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने दूसरे आंतकी के शव को भी बरामद किया था.

मारे गए यह दोनों आतंकवादी हिज्बुल मुजाहिदीन संगठन के थे. इनमें से एक की पहचान मोहम्मद इरफान भट और दूसरे की शिनाख्त शाहिद मीर के तौर पर हुई है. वहीं दो अन्य आतंकवादी मौके से भागने में कामयाब रहे.

सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकियों के पास से एके-47 रायफल समेत हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था.