view all

जम्मू-कश्मीर: सीएम महबूबा ने वित्त मंत्री हसीब को किया बर्खास्त

इससे पहले पीडीपी ने हसीब ए द्राबू से अपना यह बयान तत्काल वापस लेने को कहा था कि जम्मू कश्मीर को एक समस्याग्रस्त राज्य या राजनीतिक समस्या के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए

FP Staff

जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को राज्य के वित्त मंत्री हसीब ए द्राबू को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया है. मुख्यमंत्री ने राज्यपाल एनएन वोहरा को एक पत्र लिख कर द्राबू को मंत्रिपरिषद से हटाने की सिफारिश की.

जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबी मुफ्ती ने फाइनेंस और लेबर डिपार्टमेंट का कार्यभार संभाल लिया है.

इससे पहले पीडीपी ने हसीब ए द्राबू से अपना यह बयान तत्काल वापस लेने को कहा था कि जम्मू कश्मीर को एक समस्याग्रस्त राज्य या राजनीतिक समस्या के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. पार्टी ने कहा कि राज्य एक राजनीतिक मुद्दा है और वह पार्टी के कोर एजेंडा में है.

पीडीपी के उपाध्यक्ष मोहम्मद सरताज मदनी ने रविवार को कहा, ‘जम्मू कश्मीर में समस्याओं की प्रकृति के सिलसिले में नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दारान हसीब द्राबू के कथित बयान को पार्टी ने गंभीरता से लिया है और उसने उनसे कहा है कि अगर मीडिया में आया बयान सही है तो वह उसे तत्काल वापस लें.’

मदनी ने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को बयान देने में सावधान रहने को भी कहा है. उन्होंने कहा, ‘पार्टी जम्मू कश्मीर को राजनीतिक मुद्दा मानती है और वह आतंरिक और बाहरी स्तर पर सुलह और वार्ता के माध्यम से उसके हल के लिए निरंतर कोशिश में लगी है.’

जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबी मुफ्ती ने फाइनेंस और लेबर डिपार्टमेंट का कार्यभार संभाल लिया है.