view all

J&K निकाय चुनाव 2018: नतीजे घोषित, PDP-NC के बॉयकॉट से BJP-कांग्रेस ने झंडे गाड़े

नतीजों में कांग्रेस ने कुल 157 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि बीजेपी को 100 सीटों पर कामयाबी मिली. 178 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी है

FP Staff

जम्मू-कश्मीर निकाय चुनावों के नतीजे शनिवार को घोषित हो गए. नतीजों में कांग्रेस ने कुल 157 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि बीजेपी को 100 सीटों पर कामयाबी मिली. वहीं 178 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी है.

दरअसल राज्य की दोनों मुख्य राजनीतिक पार्टियों (पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस) ने सुप्रीम कोर्ट में धारा 370 को चुनौती देने के मामले के चलते इन चुनावों का बहिष्कार किया था. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से कई सीटों पर उम्मीदवारों की पहचान गुप्त रखी गई थी. ऐसे में कई सीटों पर कोई उम्मीदवार ही नहीं था जबकि कई पर एक उम्मीदवार होने के चलते निर्विरोध जीत हासिल हुई.


कांग्रेस की जीती कुल 157 सीटों में से 79 पर उसके प्रत्यार्शी चुनाव लड़ कर जीते जबकि 78 पर पार्टी को निर्विरोध जीत हासिल हुई. बीजेपी को भी कुल 100 में से 24 पर चुनाव लड़कर जीत हासिल हुई जबकि 76 पर उसने निर्विरोध जीत दर्ज की. निर्दलीय उम्मीदवारों में भी कुल 178 में से 103 को लड़कर जीत मिली तो 75 निर्दलीय उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत दर्ज की.

लद्दाख क्षेत्र में खाता नहीं खोल सकी बीजेपी

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख क्षेत्र में कुल 26 वार्डों में से कांग्रेस ने लेह नगरपालिका समिति में सभी 13 सीटों पर जीत दर्ज हासिल की. पार्टी ने नजदीक के करगिल जिले में भी 5 वार्डों में जीत दर्ज की. अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में 6 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की. केवल 2 सीटों पर परिणाम नहीं आए हैं.

लद्दाख लोकसभा सीट से बीजेपी के थुपस्तान छेवांग सांसद हैं. हालांकि 2014 में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में इस संसदीय सीट के 4 विधानसभा क्षेत्रों में से 3 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. चौथी विधानसभा सीट पर एक निर्दलीय ने जीत दर्ज की थी. कश्मीर संभाग में 208 वार्ड में संपन्न मतदान के बाद कांग्रेस ने 70 वार्ड में जीत हासिल की, 53 वार्ड में निर्दलीयों ने बाजी मारी और बीजेपी 21 सीटें जीत पाई. जनता दल यू को एक सीट मिली है.

प्रधानमंत्री ने जनता को कहा शुक्रिया

निकाय चुनावों के नतीजे घोषित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर की जनता का अभिवादन किया. उन्होंने बीजेपी का समर्थन करने के लिए मतदाताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने जनता खासकर युवाओं की आशाओं को लेकर खरा उतरने का वादा किया.