view all

J&K Panchayat Election: पांचवें चरण के लिए वोटिंग जारी, भारी पुलिस बल तैनात

पांचवें चरण का चुनाव 2,512 मतदान केंद्रों पर होगा. इनमे जम्मू डिविजन में 1,743 और कश्मीर डिविजन में 769 मतदान केंद्र बनाए गए हैं

FP Staff

Update: जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के लिए 2,500 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है.

जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. पांचवें चरण का चुनाव 2,512 मतदान केंद्रों पर होगा. इनमे जम्मू डिविजन में 1,743 और कश्मीर डिविजन में 769 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो चुका है और दोपहर 2 बजे तक चलेगा.

मतदान को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल को तैनात किया गया है.

848 मतदान केंद्र अति संवेदनशील

बताया जा रहा है कि पांचवें चरण में 848 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं जिनमें 755 डिविजन में हैं जबकि 93 जम्मू में. पांचवें चरण में 309 सरपंच सीटों और 1,534 पंच सीटों के लिए 4,763 उम्मीदवार मैदान में है, जबकि 118 सरपंच और 1,046 पंचों का निर्वाचन निर्विरोध हो चुका है.

सरपंच सीटों के लिए 4,04,283 मतदाता वोट डालेंगे जबकि पंच सीटों के लिए 2,70295 लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. सरकार ने उन पंचायत इलाकों में छुट्टी का ऐलान किया है जहां गुरुवार को चुनाव होना है.

इससे पहले राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शालीन काबरा ने बुधवार को बताया कि राज्य में नौ चरणों में पंचायत चुनाव होने हैं जिसके पांचवे चरण के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है.

इससे पहले पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 17 नवंबर को हुआ था जिसमें कुल 74.1 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को हुआ था जिसमें कुल 71.1 प्रतिशत वोट पड़े थे. 24 नवंबर को तीसरे चरण के चुनाव में कुल 75.2 फीसदी वोट पड़े थे. इसके बाद 27 नवंबर को चौथे चरण का मतदान हुआ था जिसमें कुल 71.3 फीदसी वोट डाले गए थे.