view all

जम्मू कश्मीर निकाय चुनाव LIVE: शहरी इलाकों में 11 बजे तक सिर्फ 2 फीसदी वोटिंग

जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. दूसरे चरण में में 384 वार्डों में वोट डालें जा रहे हैं

FP Staff

जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. दूसरे चरण में 384 वार्डों में वोट डाले जा रहे हैं. मतदान सुबह करीब छह बजे शुरू हुआ. आतंकवाद से प्रभावित कश्मीर घाटी के शहरी इलाकों में वोटिंग काफी कम रही है. 49 वार्डों में मतदान शुरु होने के पहले पांच घंटे के भीतर तकरीबन दो प्रतिशत ही मतदान हुआ. घाटी में कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव हो रहे हैं.

एक चुनाव अधिकारी ने कहा, ‘पहले पांच घंटों में 2.20 लाख मतदाताओं में से केवल 1.8 प्रतिशत ने वोट डाले.’ किले में तब्दील हो चुके मतदान केंद्रों में श्रीनगर के 19 वार्डों में 1.78 लाख मतदाताओं में से केवल 1.3 प्रतिशत ने वोट डाले.


उन्होंने बताया कि बांदीपोरा जिले में तेजी से मतदान हुआ. सुबह 11 बजे तक 8,300 मतदाताओं में से 17.4 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

उत्तर कश्मीर के सोपोर और दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्रों में 2.3 प्रतिशत और 0.7 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 1,000 से अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं. अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण में पूरे राज्य के 13 जिलों के 384 वार्डों में मतदान हो रहा है. इन 13 जिलों में से सात घाटी के हैं. इन वार्डों के लिए 1,198 नामांकन दायर हुए थे और नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापस लेने के बाद 1,095 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं. जिनमें से 65 निर्विरोध चुनाव जीत गये हैं जिसमें से 61 कश्मीर घाटी के हैं. इसके साथ ही तीन लाख 46 हजार मतदाता इस चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं.

जम्मू कश्मीर में शहरी निकाय चुनाव चार चरणों में होना है, जिसमें से पहला चरण सोमवार को पूरा हुआ. पहले चरण में 68.33 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. चार चरण में होने वाले मतदान का पहला चरण आठ अक्टूबर को हुआ और अंतिम चरण का मतदान 16 अक्टूबर को होगा.