view all

छापे के बाद लालू प्रसाद यादव के घर छाई मायूसी

छापेमारी की खबर मिलने के बाद 20-25 कार्यकर्ता लालू के घर पहुंचे

FP Staff

आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर छापेमारी की मायूसी पटना तक दिख रही है. पटना स्थित लालू के घर के बाहर शांति पसर गई है. छापेमारी की खबर मिलने के बाद करीब 20-25 कार्यकर्ताओं की टोली लालू को सांत्वना देने पहुंची है.

लालू के घर के बाहर पत्रकारों की टीम भी पहुंच गई है, लेकिन किसी भी पत्रकार को घर में जाने की अनुमति नहीं है. चारा घोटाले में लालू के वकील चितरंजन सिन्हा भी लालू के घर से निकले. उन्होंने पटना के वरिष्ठ पत्रकार कन्हैया भेलारी ने सिन्हा से बात की. उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद यादव से छापेमारी के बारे में कोई नहीं हुई है. लालू से मेरी सिर्फ चारा घोटाले मामले पर बात हुई है.


जहानाबाद से आरजेडी विधायक मुद्रिका सिंह यादव भी लालू के घर पहुंचे हैं. लालू को सांत्वना देने पहुंचे मुद्रिका ने पत्रकारों से बात नहीं की और सीधा लालू के घर के अंदर चले गए. जनता दल (यू) और कांग्रेस के लोग कुछ नहीं बोल रहे हैं. जेडीयू नेता अजय आलोक ने कहा ‘अभी हम लोग देख रहे हैं कि ये छापा किस तरह से क्या रूप ले रहा है.’