view all

LIVE देखें जीएसएलवी एमके थ्री डी-1 लॉन्चिंग: इसरो का एक और कीर्तिमान

भारत ने सोमवार को अपने सबसे भारी रॉकेट जीएसएलवी एमके थ्री डी-1 का श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपण किया

FP Staff

भारत का सबसे भारी रॉकेट जीएसएलवी एमके थ्री आज श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केन्द्र से सफलतापूर्वक लॉन्च हो गया है. यह रॉकेट संचार उपग्रह जीसैट-19 को लेकर जाएगा. जीएसएलवी एमके थ्री-डी 1 रॉकेट ने आज शाम ठीक 5 बजकर 28 मिनट पर यहां से तकरीबन 120किलोमीटर दूर सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लांच पैड से उड़ान भरी है.


जीएसएलवी एमके थ्री-डी 1 रॉकेट को शाम 5 बजकर 28 मिनट पर चेन्नई से तकरीबन 120 किलोमीटर दूर सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्च पैड से उड़ान भरना है.

शुरू हो चुकी है 25 घंटे की उल्टी गिनती

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा, ‘जीएसएलवी-एमके थ्री-डी 1 के प्रक्षेपण के लिए 25 घंटे से अधिक की उल्टी गिनती रविवार को दोपहर तीन बजकर 58 मिनट पर शुरू हुई.'

इसरो के चेयरमैन एस एस किरण कुमार ने कहा कि मिशन महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह अब तक का सबसे भारी रॉकेट और उपग्रह है जिसे देश से छोड़ा जाना है. उन्होंने चेन्नई हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘जीएसएलवी एमके थ्री-डी 1 और जीसैट-19 मिशन के लिए सारी गतिविधियां चल रही हैं और हम कल शाम पांच बजकर 28 मिनट पर प्रक्षेपण की उम्मीद कर रहे हैं.’