view all

भारत में इजरायल के पीएम नेतन्याहू, तीन मूर्ति चौक का नया नाम तीन मूर्ति-हाइफा चौक हुआ

बेंजमिन नेतन्याहू के साथ 130 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है. ऐसा 15 साल बाद हुआ है कि कोई इजरायली प्रधानमंत्री भारत दौरे पर आया है

FP Staff
18:18 (IST)

इजरायली पीएम नेतन्याहू से भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मुलाकात की है. 

15:46 (IST)

15:03 (IST)

पीएम मोदी ने हिब्रू में ट्वीट करके इजरायली पीएम नेतन्याहू का स्वागत किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा है कि आपका भारत दौरा ऐतिहासिक मौका है और इससे दोनों देशों के बीच मजबूती बढ़ेगी

14:50 (IST)

तीन मूर्ति चौक पर पीएम मोदी और इजरायली पीएम नेतन्याहू का स्वागत आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत और विदेश सचिव एस जयशंकर ने किया

14:43 (IST)

आगंतुक पुस्तिका में दस्तखत करते हुए पीएम मोदी

14:42 (IST)

आगंतुक पुस्तिका में दस्तखत करते हुए इजरायल के पीएम नेतन्याहू

14:36 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू तीन मूर्ति चौक का नाम बदलकर तीन मूर्ति हाइफा चौक करने के मौके पर तीन मूर्ति मेमोरियल में एक औपचारिक समारोह में हिस्सा लिया. दोनों नेताओं ने स्मारक पर पुष्पांजलि दी और आगंतुक पुस्तिका में दस्तखत किया.

14:35 (IST)

तीन मूर्ति चौक का आज औपचारिक रूप से नाम बदलकर हाइफा चौक रखा गया है. 

तीन मूर्ति पर कांस्य की तीन मूर्तियां हैदराबाद, जोधपुर और मैसूर लैंसर का प्रतिनिधित्व करती हैं जो 15 इंपीरियल सर्विस कैवलरी ब्रिगेड का हिस्सा थे.

ब्रिगेड ने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान 23 सितंबर 1918 में हाइफा शहर पर हमला किया था और उसे जीत लिया था.

प्रथम विश्व युद्ध में शहर की आजादी के लिए 44 भारतीय सैनिकों ने अपने प्राण का बलिदान दिया था.

आज तक, 61वीं कैवलरी ब्रिगेड 23 सितंबर को स्थापना दिवस या ‘हाइफा दिवस’ मनाती है.

14:26 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बेंजमिन नेतन्याहू को अपना 'दोस्त' बताया

14:15 (IST)

14:14 (IST)

14:14 (IST)

सबसे पहले दिल्ली के तीन मूर्ति जाकर हाइफा स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे इजरायली पीएम बेंजमिन नेतन्याहू. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी होंगे उनके साथ

14:08 (IST)

बेंजमिन नेतन्याहू के साथ उनकी पत्नी सारा भी भारत आई हैं

14:07 (IST) 14:07 (IST)

14:06 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गले लगकर इजरायल के पीएम बेंजमिन नेतन्याहू का स्वागत किया

13:56 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी नेतन्याहू की अगवानी के लिए दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर मौजूद हैं

13:56 (IST)

15 साल बाद भारत दौरे पर आ रहा है इजरायल का कोई भी प्रधानमंत्री

13:52 (IST)

13:50 (IST)

प्रोटोकॉल तोड़कर स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे हैं पीएम मोदी

13:48 (IST)

आज से शुरु होकर 6 दिन तक रहेगा इजरायल के प्रधानमंत्री का भारत दौरा

13:47 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतन्याहू का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे हैं

13:46 (IST)

भारत दौरे पर आए इजरायल के पीएम बेंजमिन नेतन्याहू

13:45 (IST)

भारत दौरे पर आए इजरायल के पीएम बेंजमिन नेतन्याहू

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू आज यानी रविवार से 6 दिन के भारत दौरे पर दिल्ली पहुंच रहे हैं. नेतन्याहू के साथ उनकी पत्नी सारा भी आ रही हैं. इजरायली प्रधानमंत्री के साथ 130 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल भी भारत आ रहा है.

ऐसा 15 साल बाद हो रहा है जब कोई इजरायली प्रधानमंत्री भारत दौरे पर आ रहा है.


सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतन्याहू का स्वागत करने के लिए प्रोटोकॉल तोड़कर खुद एयरपोर्ट जा सकते हैं. पिछले साल जुलाई में जब मोदी इजरायल के दौरे पर गए थे तब प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने एयरपोर्ट पहुंचकर उनकी अगवानी की थी.

कहा जा रहा है कि नेतन्याहू पीएम मोदी के लिए एक खास तोहफा लेकर आ रहे हैं. वो अपने साथ समुद्र का खारा पानी को फिल्टर करने वाली एक गाड़ी लेकर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इजरायल दौरे में इस गाड़ी से फिल्टर किया गया समुद्र का पानी पीया था.

भारत दौरे में इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू मुंबई, अहमदाबाद और आगरा जाने का भी कार्यक्रम है.

इजरायली प्रधानमंत्री के साथ बेबी मोशे भी भारत आ रहा है. बेबी मोशे के माता-पिता की 26/11 के मुंबई हमलों में मौत हो गई थी. मोशे जिसकी उम्र अभी 11 साल है, 2008 के आतंकवादी हमले के वक्त केवल दो साल का था.

पिछले साल 5 जुलाई को यरुशलम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात में भावुक मोशे ने मुंबई आने की इच्छा जाहिर की थी. मोशे ने कहा था, 'मुझे उम्मीद है कि मैं मुंबई की यात्रा कर सकूंगा और बड़े होने पर वहां रह भी सकूंगा. मैं अपने चाबद हाउस का निदेशक भी बनूंगा.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बेबी मोशे (फोटो: रॉयटर्स)

इसपर मोदी ने कहा था, 'भारत आओ और मुंबई में रहो. तुम्हारा बहुत स्वागत है. आप को और आपके परिवार को लंबे समय तक रहने का वीजा मिलेगा. जिससे कि आप कभी भी आ सकते हैं और कहीं भी जा सकते हैं.'

इजरायली पीएम नेतन्याहू ने तब मोशे को कहा था कि वो उनके साथ भारत आ सकता है. अपने उसी वादे को निभाते हुए उन्होंने मोशे परिवार को अपने साथ भारत दौरे में लेकर आ रहे हैं.