view all

उज्जैन ट्रेन विस्फोट में शामिल आतंकियों के निशाने पर थे पीएम मोदी : एनआईए

उज्जैन ट्रेन धमाके मामले में पकड़े गए दो आतंकियों ने एनआईए की पूछताछ में किया खुलासा

Bhasha

आईएसआईएस से प्रेरित एक आतंकी मॉड्यूल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भी विस्फोट की कोशिश की थी. भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन धमाके में शामिल पकड़े गए मोहम्मद दानिश और आतिफ़ मुज़फ्फ़र से पूछताछ में यह अहम खुलासा किया.

दोनों आतंकियों से एनआईए की पूछताछ में सामने आया कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस से संबंध रखने वाले इन दोनों और इनके अन्य दोस्तों ने पिछले साल लखनऊ के रामलीला मैदान में बम लगाने की साजिश रची थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 17 अक्टूबर को यहां एक रैली को संबोधित करने वाले थे. सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी बरतते हुए आतंकियों की इस साजिश को नाकाम कर दिया था.


उज्जैन ट्रेन धमाके में पकड़े गए थे तीन आरोपी (फोटो: पीटीआई)

साइकिल की दुकान से खरीदे थे छर्रे

दोनों आतंकी फिलहाल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में हैं. दानिश ने अपने बयान में कहा है कि यह समूह आतंकवाद के प्रभाव के स्तर को जानने के लिए विस्फोट करने को बेसब्र हो रहा था. इस प्रक्रिया के दौरान समूह ने विभिन्न स्थानों पर बम लगाने की कई नाकाम कोशिश भी की थी.

उसने बताया कि आतंकी समूह के स्वयंभू आमिर प्रमुख आतिफ़ मुज़फ्फ़र ने स्टील के पाइपों और बल्बों की मदद से एक बम भी तैयार किया था.

उज्जैन में रेलवे पटरी पर 7 मार्च को हुए विस्फोट के बाद एनआईए ने आतिफ समेत अन्य 6 लोगों को गिरफ्तार किया था.

आरोपी ने दावा किया कि आतिफ़ ने साइकिल की एक दुकान से लोहे के छर्रे के दौ पैकेट खरीदे थे. इसके अलावा उसने आतिफ़ नाम के ही एक अन्य आरोपी के साथ उस स्थान की टोह भी ली थी.

आतिफ़ ने भी दानिश के इस बयान की पुष्टि की है. उसने बताया कि वह ओल्ड कानपुर के मूलगंज में पटाखे की सामान खरीदने गया था.