view all

कांग्रेस में लौट रहे हैं कृष्णा? कर्नाटक चुनाव से पहले अटकलें तेज

कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, 'कृष्णा का बीजेपी से मोहभंग हो चुका है. कर्नाटक चुनाव में दरकिनार किए जाने से वह खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं.'

FP Staff

कर्नाटक में विधानसभा चुनावों से पहले नेताओं के दलबदल का सिलसिला जोरों पर है. इसी कड़ी में राज्य के पुराने दिग्गज में शुमार एसएम कृष्णा का नाम भी चर्चा में है. बताया जा रहा है कि वह जल्द ही कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं.

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और मनमोहन सिंह सरकार में विदेश मंत्री रहे एसएम कृष्णा ने पिछले साल ही कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थामा था. हालांकि अब कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि वह अपनी पुरानी पार्टी में लौटने की सोच रहे हैं.


कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, 'कृष्णा का बीजेपी से मोहभंग हो चुका है. कर्नाटक चुनाव में दरकिनार किए जाने से वह खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं.'

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता कहते हैं, 'कृष्णा को न तो बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व और न ही राज्य ईकाई कोई महत्व दे रही है. उन्होंने उनकी बेटी शाम्भवी को बेंगलुरु की राजा राजेश्वरीनगर विधानसभा सीट से टिकट देने से भी इनकार कर दिया. इससे उन्हें काफी धक्का लगा है. वह पिछले दो महीने से कांग्रेस को अपनी वापसी के संकेत देते रहे हैं.'

इसके साथ ही वह बताते हैं कि राज्य कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जी परमेश्वर और ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार भी कृष्णा का पार्टी में स्वागत को तैयार हैं. वह कहते हैं, 'इन दोनों ने राहुल गांधी से भी इस बारे में बातचीत की थी. अगर वह और सीएम सिद्धारमैया राज़ी होते हैं, तो वोक्कालिगा नेता चुनाव से पहले ही कांग्रेस में वापस जुड़ सकते हैं.'

वहीं इस बारे में जब कृष्णा के निजी स्टाफ से NEWS18 ने संपर्क किया तो बताया गया कि वह कुछ निजी कार्यों की वजह से मुंबई गए हैं और उन्हें कांग्रेस में कृष्णा की वापसी की कोई जानकारी नहीं. वहीं बीजेपी ने भी इस बारे में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

(न्यूज़18 के लिए डी.पी सतीश की रिपोर्ट)